संत शिरोमणि कबीर दास सर्वधर्म सद्भाव के प्रतीक थे,कैसे?
संत शिरोमणि कबीर दास सर्वधर्म सद्भाव के प्रतीक थे,कैसे? श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क संत कबीरदास भारतीय संत परम्परा के महान हस्ताक्षर, समाज-सुधारक हैं। उनका जन्म ऐसे समय में हुआ, जब भारतीय समाज और धर्म का स्वरूप रूढ़ियों एवं आडम्बरों में जकड़ा एवं अधंकारमय था। एक तरफ मुसलमान शासकों की धर्मांधता से जनता त्राहि-त्राहि कर रही थी…