आंदर से दुकान बंद कर घर जा रहे टेलर मास्टर की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के आंदर बाजार से कपड़ा सिलाई का दुकान बन्द कर घर (रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के खुंझवा) जा रहे टेलर मास्टर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई हैं.
घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के खुंझवा गांव निवासी 50 वर्षीय अली हुसैन आंदर बाजार में कपड़ा सिलाई का दुकान चलाते हैं.
शनिवार की देर शाम को दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे तबतक चकरी बाजार व चकरी मोड़ के नजदीक एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो की टक्कर से अली हुसैन गम्भीर रूप से घायल हो गए.
जिन्हें सीवान सदर अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया.प्रसिद्ध समाजसेवी श्रीनिवास यादव की देख रेख में इलाज चल रहा था लेकिन इलाज के दरम्यान अली हुसैन की मौत हो गई।मृतक अली हुसैन छठु अंसारी का पुत्र हैं.मृतक को एक पुत्री व चार पुत्र हैं
यह भी पढ़े
शराब बंदी एक विफल कानून है‚ सरकार शराब बंदी कानून खत्म करें तभी लोगो की जान बचेगी
आठवीं जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2021 में अव्वल छात्रों को किया गया सम्मानित
सुशासन 4.0 में निहित दृष्टिकोण क्या है?
सड़क दुर्घटना में एक दो युवक बुरी तरह हुए घायल,एक कि मौत दूसरा हुआ रेफर
जहरीली शराब पीने से मृत लोगों के परिजनों से मिले सांसद चिराग पासवान