बैक से एक लाख रूपया निकाल घर जा रहें वृद्ध से पैसों से भरा थैला उच्चकों ने उड़ाया
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक चैनपुर से रूपये निकाल घर जा रहें वृद्ध से झोला में रखा एक लाख रुपया झपटने का मामला सामने आया है।
मामले में पानापुर थाना क्षेत्र के धनौती गांव निवासी अग्निदेव सिंह पिता स्व जलेश्वर सिंह ने सोमवार को थाना पुलिस को आवेदन दिया ।
जिसमें उन्होंने बताया कि 19 फरवरी को भारतीय स्टेट बैंक चैनपुर से दो लाख रुपए की निकासी कर एक लाख पाकेट में और एक लाख झोले में रख साइकिल से घर के लिए मशरक बाजार होकर चलें कि मेला बाजार के पास आर्यन स्कूल के आगे पहुंचा कि बाइक सवार दो शख्स एक लाख रुपए और आवश्यक कागजात से भरा झोला झपट कर फरार हो गए।
मामले में आवेदन मिलते ही थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
सहरसा में भीषण सड़क हादसा, मुंडन संस्कार में जा रहे 10 साल के बच्चे समेत 3 की मौत
योगिया हाईस्कूल के संस्थापक प्रधानाचार्य भृगुनाथ पाठक के निधन पर मना शोक
सुकून का समंदर और शाश्वत विकास की आधारशिला है मातृभाषा: गणेश दत्त पाठक
कभी चूरन-लॉटरी बेचने वाला बन गया करोड़पति, फर्श से अर्श तक पहुंचने की अनु कपूर की पढ़िए कहानी
‘जानी! ये बच्चों के खेलने की चीज़ नहीं…’ क्या आपको याद है राजकुमार के 5 फेमस डायलॉग
राजकुमार ने दबंग सलमान खान का कर दिया था बोलती बंद, कहा था अपने अब्बा से पूछकर आओ कि हम कौन हैं?