हिंदी के प्रति लगाव बढ़ाने के लिए प्रतिभाओं को किया गया पुरस्कृत

हिंदी के प्रति लगाव बढ़ाने के लिए प्रतिभाओं को किया गया पुरस्कृत

सोसाइटी हेल्पर ग्रुप और लायंस क्लब द्वारा हिंदी दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

विजेता प्रतिभागियों को होटल लिमरा में किया गया सम्मानित

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

हिंदी दिवस के अवसर पर सोसाइटी हेल्पर ग्रुप और लायंस क्लब, सीवान के तत्वाधान में एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन सेंट्रल कोचिंग इंस्टीट्यूट पर किया गया था। विजेता प्रतिभागियों को शनिवार को होटल लिमरा में आयोजित विशेष कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीवान के जिला अवर निबंधक पंकज कुमार झा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर रवींद्र नाथ पाठक ने किया। मंच संचालन संतोष मिश्रा ने किया ।

सोसाइटी हेल्पर ग्रुप और लायंस क्लब द्वारा शनिवार को हिंदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर की गई। इसके बाद आगत अतिथियों का स्वागत मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर किया गया। स्वागत भाषण सोसाइटी हेल्पर ग्रुप के नीतीश कुमार ने दिया। इस अवसर पर गीत संगीत के कार्यक्रम भी हुए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अवर निबंधक पंकज कुमार झा ने कहा कि हिंदी का भविष्य उज्जवल है। नई तकनीक हिंदी को और ऊर्जा प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि सीवान में नियमित स्तर पर होनेवाले ऐसे आयोजन बेहद सकारात्मक प्रभाव डालते हैं। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर रवींद्र नाथ पाठक ने कहा कि हिंदी हमारे संस्कारों की भाषा है। शिक्षाविद् डॉक्टर गणेश दत्त पाठक ने कहा कि नई तकनीक हिंदी को नए मुकाम पर ले जा रही है जिसकी मंजिल को निर्धारित कर पाना अभी मुश्किल है। बाजार और तकनीक हिंदी को भरपूर तरीके से ऊर्जस्वित कर रहे हैं।

निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाली अंजलि कुमारी को 2100 रुपए का पुरस्कार , द्वितीय स्थान प्राप्त रागिनी कुमारी को 1500 रुपए का पुरस्कार और तृतीय स्थान प्राप्त श्वेता कुमारी को 1100 रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया। दस अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया । निबंध प्रतियोगिता में सैकड़ों प्रतिभागियों ने शिरकत किया था। निबंध प्रतियोगिता के कॉपी का मूल्यांकन शिक्षाविद् डॉक्टर गणेश दत्त पाठक ने किया।

सोसाइटी हेल्पर ग्रुप के अध्यक्ष अनमोल कुमार और लायंस क्लब सीवान के अध्यक्ष विकास सोमानी ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में हिंदी के प्रति लगाव को बढ़ाना है। इस अवसर पर रंजन दास, जमशेद अली, अरविंद पाठक, जावेद अहमद, सचिन कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

गया के पंचानपुर थानाध्यक्ष की अनोखी पहल : थाने में लग रहे अनाथ बच्चों का पाठशाला 

वाह रे योगी जी की पुलिस एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास का नारा देते हैं तो वहीं योगी जी की पुलिस वाराणसी में गरीबों पर कार्यवाही करती नजर आ रही है

सीयूएसबी में सेमिनार के दौरान बोले प्रो एच के सिंह: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020″ का उद्देश्य छात्रों का चहुमुखी विकास

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!