लड़कियों से बात करना सीएसपी संचालक को पड़ा भारी, आशिक ने करा दी हत्या
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मोतिहारी में सीएसपी संचालक को लड़कियों से बात करना महंगा पड़ गया. सनकी युवक ने अपनी प्रेमिका के लिए सीएसपी संचालक राहुल की हत्या करवा दी. पूरा मामला मोतिहारी के हरसिद्धि थाने के मुरारपुर का है, जहां पिछले दिनों सीएसपी संचालक राहुल कुमार की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने 72 घंटे के भीतर इस हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए शार्प शूटर दुर्लभ सरकार को गिरफ्तार कर लिया है.
यह उत्तर प्रदेश के एक चर्चित गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप से प्रभावित होकर घटनाओं को अंजाम देता था और इसलिए अपना नाम भी दुर्लभ सरकार रखा था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फोटो डालना और दुर्लभ सरकार के नाम से आईडी चलाना इसका शौक था.अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस कर रही छापेमारी वहीं, घटना में शामिल तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
पुलिस ने शार्प शूटर के साथ उसकी गाड़ी और घटना के दिन पहने हुए कपड़े को भी बरामद किया है. घटना में शामिल शार्प शूटर अभी नाबालिग है, लेकिन दुर्लभ सरकार के नाम से फेसबुक आईडी बना रखा है.अकाउंट खोलने के बहाने लेता था नंबर सीएसपी संचालक राहुल कुमार स्कूल और कॉलेज की लड़कियों का बैंक खाता खोलने के लिए मोबाइल नंबर और आधार कार्ड लेता था. इसके बाद वह उन लड़कियों से बात करने की कोशिश करता था. राहुल की यह गलत आदत थी.
राहुल की यही आदत एक लड़की के प्रेमी परविंदर को नागवार गुजरी. पहले उसने कई बार राहुल को समझाया, लेकिन जब राहुल नहीं माना तो 60 हजार में एक शूटर से बात की और घटना को अंजाम दिलवाया. मामले में पुलिस आरोपी परविंदर के साथ साथ अन्य की गिरफ्तार करने में जुटी है.
72 घंटे के अंदर हत्याकांड का खुलासा जानकारी के अनुसार, परविंदर ने सीएसपी संचालक राहुल कुमार को अपनी प्रेमिका के साथ मेला घूमते हुए देखा था, जिसके बाद वह लगातार उसे समझाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन राहुल नहीं माना. इसके बाद एक दोस्त के माध्यम से परविंदर ने दुर्लभ सरकार शार्प शूटर से संपर्क किया और उसकी हत्या करवा दी.
एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा पुलिस ने बेहतर काम किया है और 72 घंटे के अंदर हत्याकांड में शामिल शार्प शूटर को सबूत के साथ गिरफ्तार किया है. बेहतर काम करने वाले पुलिस को ₹15000 पुरस्कार भी दिए जाएंगे.
यह भी पढ़े
पंजाब से बिहार होकर टैंकर जा रहा था झारखंड; टोल प्लाजा पर बेगूसराय पुलिस ने रोका तो सामने आ गया खेल!
नालंदा पुलिस ने दो हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार
बिहार के औरंगाबाद में पुलिस पर जानलेवा हमला
बिहार में हर हाल में कब्जे से मुक्त हो जमीन
पूर्व ब्लॉक उप प्रमुख पर हुई गोलीबारी में बेटे की मौत
गया में घर में सोई हुई महिला के साथ दुष्कर्म, एक लाख कैश भी लूटकर ले गए अपराधी,
हथियार के साथ पोस्ट की फोटो तो चला गया जेल
भोजपुर में कट्टे-बंदूक के साथ दहशत फैला रहे अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद