बिहार में एक्टिव हुआ तमिलनाडु गैंग, निशाने पर हैं ये लोग; टेंशन में पुलिस
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में एक बार फिर तमिलनाडु गैंग सक्रिय गया है। इस गिरोह के सदस्य मूल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस गैंग के सदस्य अलग-अलग शहरों में घूम-घूम कर वारदात को अंजाम देते हैं। इस गैंग के सदस्य उन कारों को निशाना बनाते हैं, जिनमें बैग रखे होते हैं। टार्गेट तय करने के बाद इस गिरोह के सदस्य सक्रिय हो जाते हैं। घटना में शामिल होने वाले सभी सदस्यों की अलग-अलग जिम्मेदारियां पहले से ही होती हैं। बताया जाता है कि जब कोई ड्राइवर किसी काम के लिए रुकता है तो ये अपराधी खिड़की का शीशा तोड़कर कार में रखे बैग को चुरा लेते हैं।
कई बार ये लोग ड्राइवर को इंजन में खराबी या टायर पंचर होने की जानकारी देकर उसे रोक देते हैं। जैसे ही ड्राइवर कार की जांच करने के लिए नीचे उतरता है, ये बैग लेकर फरार हो जाते हैं।
दरअसल, राजधानी पटना के कंकड़बाग में कुछ बदमाशों ने पत्रकार नगर के रहने वाले सूरज कुमार को धोखा देकर उनकी कार से बैग चुरा लिया। पुलिस के अनुसार, सूरज कुमार अपनी कार से कंकड़बाग से जा रहे थे।। 90 फीट रोड पर एक बाइक सवार ने बताया कि उनकी कार से मोबाइल गिर रहा है। इसके बाद सूरज नीचे उतरकर इंजन की जांच करने लगे। इसी दौरान बदमाशों ने कार से बैग लेकर फरार हो गए। सूरज के अनुसार, बैग में 5000 रुपये और लैपटॉप था।
वारदात के बाद सूरज ने कंकड़बाग थाने में शिकायत दर्ज कराई है।10 फरवरी को गर्दनीबाग इलाके में प्रोपर्टी डीलर की कार का शीशा तोड़कर बैग में रखे करोड़ों के एग्रीमेंट और रजिस्ट्री के कागजात गायब कर दिए थे।13 फरवरी को इस गैंग के बदमाशों ने सचिवालय थाना के हड़ताली मोड़ के पास एलआईसी की महिला अधिकारी की कार को अपना निशाना बनाया था।
महिला अधिकरी जब सब्जी खरीदने उतरी थी, उसी दौरान गिरोह के सदस्यों ने कार से बैग गायब कर दिया था। बैग में 55 हजार रुपये, सोने की चेन, मोबाइल फोन और जरूरी दस्तावेज थे।15 फरवरी को कोतवाली थाने के रविदास आश्रम के पास से बदमाशों ने कार का शीशा तोड़ कपड़ा दुकानदार का 50 हजार और कागजात से भरा बैग चुरा लिया था।
यह भी पढ़े
पटना में व्यवसायी के घर की दर्जनों राउंड फायरिंग, CCTV में कैद हुई बेखौफ अपराधियों की करतूत
बेखौफ अपराधियों ने CSP संचालक के भतीजे को मारी गोली, लूटा करीब 3 लाख कैश
सीवान में अपराधियों का तांडव, व्यक्ति को मारी 4 गोली, स्थिति गंभीर
भदाय गोली कांड का दूसरा अभियुक्त भी गिरफ्तार
साइड देने के विवाद के बाद ग्रामीणों ने परीक्षा देकर लौट रहे परीक्षार्थियों को पीटा
केयू फार्मेसी संस्थान की छात्रा पूनम देवी गोल्ड मेडल से सम्मानित