तनुजा कुमारी जिसने इंटर कामर्स की परीक्षा में जिले में पंचम स्थान रही
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
तनुजा जिला टापरों में शुमार – कहते हैं, ” प्रतिभा किसी स्थान या या व्यक्ति विशेष की मोहताज नहीं होती है ” , यह उक्ति सबसे सटीक बैठती है अमनौर निवासी ब्रजकिशोर तिवारी जी की पोती तनुजा कुमारी पर जिसने इंटर कामर्स की परीक्षा में पूरे जिले में पंचम स्थान प्राप्त किया है! वह बचपन से हीं एक मेधावी छात्रा रही है! तभी तो बिहार में राज्य स्तरीय प्रतिभा परीक्षा समपन्न कराने वाली पूरी टीम ने उसके घर पहुंचकर उसे सम्मानित किया जिसमें समाजसेवी श्री अंबिका राय जी, श्री वीर विजय सिंह जी, श्री चंदन कुमार जी ( निदेशक, स्टडी प्वाइंट मकेर) श्री राजन कुमार जी, पप्पू कुमार जी, कुंदन कुमार जी आदि मौजूद थे! राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा संचालन समिति के सचिव श्री चंदन कुमार ने बताया कि छात्रा बहुत हीं होनहार है और भविष्य में कुछ कर गुजरने की माद्दा रखती है! टापरों में अपना स्थान सुनिश्चित करना उसके कठिन परिश्रम का परिणाम है! पूरी टीम ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है!
यह भी पढ़े
बाथरूम में कपड़े धो रही थी भाभी, युवक ने किया कुछ ऐसा देखकर पुलिस भी हैरान
गश्ती गाड़ी में अनियंत्रित ट्रक ने मारा टक्कर, बाल बाल बचे पुलिस कर्मी
किशोरी के साथ दुष्कर्म का लिया शर्मनाक बदला