तपर्ण : पिता जी ने समाज में शिक्षा का अलख जगाया
श्रीनारद मीडिया, रिजवान ऊर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
मेरे पिता स्वर्गीय रामेश्वर कुँवर समरसता, मृदुभाषी एवं ईमानदारी के मिशाल थे।पूरा जीवन गरीबों की सेवा एवं कुशल राजनीति में लगाया। उन्होंने समाज में शिक्षा का अलख जगाया।वे बीएससी इंग्लिश से ऑनर्स थे। उन्ही की प्रेरणा से मेरे परिवार में आईपीएस, एयरमैन,आर्मी,डॉक्टर,एयर इंडिया में पायलट तथा शिक्षक भी हुए।उनका एक मात्र लक्ष्य था पंचायत से भ्र्ष्टाचार , लूट खसोट को मिटाकर गरीबों की सेवा करना। उसी का परिणाम था कि मेरे परिवार में 10 वर्षों से मुखिया बनकर गरीबो की सेवा करने का मौका मिला।उनकी यह आदर्शता मेरे परिवार को ही नही, पूरे पंचायत को याद है और वे आज भी पूरे समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं ।
ब्रजेश कुमार उर्फ़ मुन्ना कुंवर
यह भी पढ़े
जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर शुरू हुआ विश्व हृदय सप्ताह का आयोजन
कोविड संक्रमण से उबर चुके लोग दिल की सेहत का रखें ध्यान
जीवित्पुत्रिका व्रत के कारण नामांकन को कम पहुँचे अभ्यर्थी
सांसद रूढ़ी के प्रयास से तीन रोगियों को मिला मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से लाभ