कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तारा चन्द्र को मिला अभिनव किसान पुरस्कार

कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तारा चन्द्र को मिला अभिनव किसान पुरस्कार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट ‚ सीवान (बिहार)

डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्व विद्यालय पुसा समस्ती पुर द्वारा सिवान जिले के
भगवानपुर हाट प्रखंड के मिरजूमला निवासी प्रगतिशील व शिक्षित किसान तारा चंद्र

प्रसाद को कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए गणतंत्र दिवस के दिन बुधवार को विश्व
विद्यालय के प्रांगन में आयोजित समारोह में कुलपति डॉ आर सी श्रीवास्तव द्वारा
अभिनव किसान पुरस्कार प्रदान किया गया ।

 

इस पुरस्कार में प्रशस्ती पत्र , मेडल एवं पांच हजार रूपए नगद प्रदान की गई । पुरस्कार प्राप्त करने के बाद लौटे
किसान तारा चंद्र प्रसाद ने शुक्रवार को खुशी जाहिर करते हुए बताया कि यह पुरस्कार डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्व विद्यालय पुसा द्वारा हर वर्ष सभी जिले के एक ऐसे किसान को प्रदान की जाती है जो कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है ।

 

उन्होंने बताया कि वह लगभग सात बीघा भूमि पर आलू , गोभी , ब्रोकली गोभी , पता गोभी , मेथी , धनिया , प्याज , लौका , नेनुआ , पालक साग , लाल साह , सरसो , मिर्चा , सलगम , गाजर , बैगन आदि सब्जी के आलावा धान , गेहूं , मुर्गी पालन , अंडा उत्पादन जैसे कृषि लिए उन्हें यह पुरस्कार मिला है ।

 

अभिनव पुरस्कार प्राप्त करने के पश्चात कृषि विज्ञान केन्द्र भगवानपुर हाट पहुंच तारा चंद्र प्रसाद ने कृषि बैज्ञानिको का आभार प्रकट किया तथा जिले के किसानों को कृषि विज्ञान केन्द्र के बैज्ञानिको के मार्गदर्शन में कृषि कर कम लागत में अधिक लाभ अर्जित करने का अपील किया ।

इस अवसर पर वरीय बैज्ञानिक सह अध्यक्ष अनुराधा रंजन कुमारी कृषि बैज्ञानिको क्रमशः डॉ आर के मंडल , डॉ वरुण तथा डॉ एस के मंडल , किसान सलाहकार अब्दुल कादिर , गुरु चरण प्रसाद गुरु , बबन तिवारी सहित दर्जनों किसानों ने बधाई दी ।

यह भी पढ़े

सुरेशचन्द्र शुक्ल विदेश में महात्मा गाँधी की पत्रकारिता के संवाहक है – प्रो. शैलेन्द्र कुमार शर्मा.

छात्रों के समर्थन में महागठबंधन के कार्यकताओं ने बाजार में टायर जला कर प्रदर्शन किया

तीसरे चरण के काउंसलिंग में तीन शिक्षक अभ्यर्थियों का हुआ काउंसलिंग

विधायक विजयशंकर दुबे ने प्रखंड के तीन सड़कों का किया शिलान्यास

Leave a Reply

error: Content is protected !!