तरैया की खबरें : भगिनी की हत्या के आरोप में मामा गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के भटौरा गांव में तरैया पुलिस ने छापेमारी कर भगिनी की हत्या कांड में आरोपी मामा को गिरफ्तार किया है। आरोपी मढ़ौरा थाना क्षेत्र के असाव गांव निवासी दिनेश महतो है। जो भटौरा अपने ननिहाल में रहता था। आरोपी गत 31 अक्तूबर 2023 को अपनी भगिनी की हत्या कर शव को चंवर में मिट्टी खोद कर गाड़ दिया था। जिसे पुलिस ने बरामद किया था। जिसके आलोक में तीन नामजद सहित अन्य अज्ञात पर स्थानीय थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिसके आलोक में तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर छपरा जेल भेज दिया है।
कूड़ा फेंकने के विवाद में प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के उसरी गांव में कूड़ा-कचरा फेंकने के विवाद में दो पड़ोसियों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिनका प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया है। मामले को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए तरैया थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें 10 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। प्रथम पक्ष के पार्वती कुंवर द्वारा दर्ज प्राथमिकी में सोनू शर्मा, टुनटुन शर्मा, व मनु कुमार को आरोपित किया है। जबकि दूसरे पक्ष के केशरपति देवी द्वारा दर्ज प्राथमिकी में संध्या कुमारी, सुमन कुमारी, रमेश कुमार, मधु देवी, सुरेंद्र शर्मा, पार्वती देवी और भरत शर्मा को आरोपित किया गया है। इधर पुलिस मामले में दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
चोरी की बाइक के साथ एक युवक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के तरैया-मुरलीपुर नहर के समीप पुलिस ने वाहन जांच के दौरान चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक सहजीतपुर थाना क्षेत्र के छपिया गांव निवासी सूरज कुमार बताया गया है। मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि अपर थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार के नेतृत्व में मुरलीपुर नहर के समीप पुलिस वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक पुलिस को देखते ही गाड़ी घुमाकर भागने लगा। जिसे पुलिस बल द्वारा खदेर कर पकड़ लिया गया। जिसके बाद उसकी तलाशी ली गई एवं गाड़ी की कागजात मांग की गई तो बाइक चोरी का निकला। युवक ने भी पुलिस से बाइक चोरी की बात स्वीकार की हैं। इधर पुलिस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ आगे की जांच एवं कार्रवाई में जुट गई है।
तरैया थाने में लगा जनता दरबार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिले के तरैया थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद के निपटारे को लेकर अपर थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार एवं राजस्व कर्मचारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में जमीनी विवाद से संबंधित रसीदपुर गांव निवासी हुसन तारा खातून ने एक आवेदन पत्र दाखिल किया। जिसे संबंधित हल्का के राजस्व कर्मचारी के पास जांच के लिए स्थानांतरित कर दिया गया। मौके पर अंचल कर्मी संजय कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : जनता दरबार में भूमि विवाद का निपटारा
रिटायर्ड अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब की बैठक में बुजुर्गों के अधिकार व सम्मान पर हुई चर्चा
क्या इस सरकार का कोई धर्म है-ओवैसी
विश्वविद्यालय अपने कोर्स में शामिल करें वोकेशनल, स्किलिंग और ट्रेनिंग कोर्सेज