मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2025 में तरैया के छात्र – छात्राओं का दबदबा रहा
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2025 में तरैया के छात्र – छात्राओं का दबदबा रहा है। नारायणपुर पोखरा बाजार स्थित द राइजिंग विक्ट्री क्लासेज के छात्र – छात्राओं ने एक बार फिर परचम लहराया है। संस्थान की छात्रा दीक्षा सिंह ने 447 अर्थात 89.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने कोचिंग संस्थान के साथ – साथ तरैया प्रखंड में परचम लहरायी है !
दीक्षा सिंह को गणित में 94% , विज्ञान में 92% अंक प्राप्त हुए हैं दीक्षा सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरु उदय भारद्वाज व विजय भारद्वाज को दी है ।
इसी संस्थान के अन्य विद्यार्थी रंजन बैठा को 436 अर्थात 87.2 प्रतिशत अंक गणित में 98% अंक , मनीष चौधरी को 433 अर्थात 86.6% अंक गणित में 99% तथा संस्कृत में 91% अंक , मुस्कान शर्मा को 426 अर्थात 85.2% अंक संस्कृत में 90% अंक ,
पुनम यादव को 416 अर्थात 83.2% अंक संस्कृत में 92% अंक , अनिकेत पाण्डेय 399 अर्थात 79.8% अंक नीतेश चौधरी को 391 अर्थात 78.2% अंक गणित में 95% अंक प्राप्त हुए हैं । इन छात्र छात्राओं की सफलता शिक्षक उदय भारद्वाज, विजय भारद्वाज अभिभावक गण समाजिक कार्यकर्ताओ तथा अन्य लोगों ने बधाई दी है
यह भी पढ़े
मशरक में 4 घरों में आग लगने से नगदी समेत लाखों की संपत्ति राख
पति की अय्याशी से परेशान होकर पत्नि ने करा दी हत्या.. अब पत्नि- दामाद व शूटर पकडे गए
म्यांमार के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में भारत ने ‘ऑपरेशन ब्रह्म’ शुरू किया
रिटायर फौजी को अपराधियों ने मारी गोली, जमीनी विवाद के कारण हुआ हमला
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा-2025 का रिजल्ट आ गया है
बिहार के अलकतरा घोटाला में 28 वर्ष बाद आया निर्णय
हम इसी सत्र में संसद में वक्फ विधेयक पेश करेंगे- अमित शाह