लक्ष्य एक सप्ताह 2001 *वृक्षारोपण व वृक्षवितरण कार्यक्रम सम्पन्न
सातवें व अंतिम दिवस पर पुलिस चौकी सामुदायिक केंद्र प्राथमिक विद्यालय में चला वृक्षारोपण अभियान
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी )
युवा समाजसेवी * कुँवर मोनू भास्कर* सुपुत्र श्रीमती गुड़िया गौतम पूर्व ज़िला पंचायत प्रत्याशी सूरतगंज लोधेस्वर महादेवा के निवासी हैं इनके द्वारा एक सप्ताह में 2001 पेड़ लगाने का संकल्प लिया गया था जिसका आज अंतिम दिवस पर ग्रामसभा लोधौरा के लोधौरा ग्राम में वृक्षारोपण कर ग्रामवासियों में वृक्ष वितरित किए उसके उपरांत लोधौरा ग्राम सभा के अंतर्गत पुलिस चौकी महादेवा में आम का सामुदायिक केंद्र महादेवा में नीम का व प्राथमिक विद्यालय महादेवा नीम का वृक्षारोपण किया मोनू भास्कर का एक सप्ताह में 2001 पेड़ लगाने का संकल्प था जो आज पूरा होने पर अपने सहियोगियो का व क़लम के सिपाहियों पत्रकार बंधुओं का विशेष कर धन्यवाद व्यक्त किया व सभी के नेक स्वास्थ्य की कामना की सभी को एक पेड़ लगाने की सपथ दिलाई
इस अवसर पर महादेवा के नवागत चौकी प्रभारी संतोष सिंह हे०क० वेदप्रकाश यादव सामुदायिक केन्द्र के डॉक्टर विवेक कुमार गुप्ता डॉक्टर अरुण सिंह प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक संकटमोचन शुक्ला सहायक अध्यापक उपेन्द्र सिंह लोधौरा बीडीसी मनोज वर्मा सतीश यादव अमित अवस्थी दीपक अवस्थी रमन दिवेदी मोबिल जमाल शेखर राज तूफ़ेल सौरभ सूरज धर्मेंद्र कुमार नियाज़ आदि ग्रामवासी उपस्थित रहें.!!
यह भी पढ़े
दो पक्षो में हुई मारपीट में दोनों तरफ से चेन छिनने की प्राथमिकी दर्ज
शादी की नीयत से लडकी का अपहरण करने के मामले में तीन नामजद
हिमांशु कुमार राय को बनाया गया जहानाबाद का डीएम
थम गया है गंडक का पानी , लेकिन बारिश ने बढ़ायी परेशानी
रघुनाथपुर में अनलॉक के बाद लापरवाही जारी, संक्रमण का ग्राफ गिरा तो चेहरे से खिसकने लगे मास्क