कटिहार जिले में 12 से 14 साल के 1.71 लाख बच्चों को कोरोना टीका लगाने का लक्ष्य

कटिहार जिले में 12 से 14 साल के 1.71 लाख बच्चों को कोरोना टीका लगाने का लक्ष्य

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

जिले के सभी प्रखंडों में चिह्नित स्थलों पर किया गया विशेष टीकाकरण सत्र संचालित:
संक्रमण के खतरों से बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से टीकाकरण जरूरी:

श्रीनारद मीडिया, कटिहार, (बिहार):

कटिहार जिले में 12 साल से अधिक व 14 साल से कम आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हुआ। राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के मौके पर इस विशेष अभियान की शुरूआत की गयी। अब तक 15 साल से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा था। इससे कम उम्र के बच्चों की बड़ी आबादी अब तक टीकाकरण से वंचित थी। लिहाजा इस आयु वर्ग के बच्चों के संक्रमित होने का खतरा अधिक था। इससे सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से जारी 12 से 14 साल के बच्चों के टीकाकरण की प्रक्रिया को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बुधवार को निर्धारित आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण को लेकर जारी अभियान की विधिवत शुरूआत की गयी।

जिले में 1.71 लाख बच्चों को टीकाकृत किये जाने का लक्ष्य:
टीकाकरण अभियान से संबंधित जानकारी देते हुए डीआईओ डॉ डीएन झा ने बताया कि जिले में 12 से 14 साल के कुल 1.71 लाख बच्चों को टीकाकृत करने का लक्ष्य है। इसे लेकर जरूरी तैयारियों की गयी है। सभी प्रखंडों में चयनित स्थलों पर सत्र का संचालन किया जा रहा है। ताकि सुविधाजनक रूप से बच्चों को कोरोना का टीका लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि अब तक 15 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा था। इससे कम आयु के बड़ी संख्या में बच्चे कोरोना टीकाकरण से वंचित थे। अब टीकाकरण की प्रक्रिया में 12 से 14 साल के बच्चों को भी शामिल कर लिया गया है। जो महामारी जनित खतरों से बचाव के लिहाज से महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अब तक यह तथ्य पूरी तरह जाहिर हो चुका है कि टीकाकरण कोरोना संक्रमण से बचाव का महत्वपूर्ण जरिया है। उन्होंने तमाम अभिभावकों से अपील करते हुए इस आयु वर्ग के अपने बच्चों केा टीकाकृत करने व दूसरों को भी इसके लिये प्रेरित करने की अपील की।

सभी प्रखंडों में चिह्नित स्थलों पर सत्र आयोजित:
डीपीएम स्वास्थ्य डॉ किशलय कुमार ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में चयनित स्थलों पर सत्र का संचालन किया जा रहा है। चिह्नित स्थलों पर वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा व अन्य जरूरी संसाधन के साथ-साथ प्रशिक्षित कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। बच्चों को कोर्बेवेक्स का टीका लगाया जाना है। बच्चों को 28 दिनों के अंदर टीका का दोनों डोज लगाये जाने की बात उन्होंने कही। डीपीएम ने कहा कि बच्चों के टीकाकरण की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने को लेकर सभी जरूरी प्रयास किये गये हैं। इसके लिये सभी केंद्रों पर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। जिले में 1.71 लाख बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य है।

यह भी पढ़े

राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए मैरवा की सात बेटियों का हुआ चयन

परिवर्तनकरी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने होली मिलन समारोह आयोजित किया

नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म मामलें में अभी तक नही हुई कोई करवाई

बड़हरिया प्रखंड कार्यालय में हुआ भव्य होली मिलन समारोह, खूब उड़े अबीर-गुलाल

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!