Breaking

विशेष अभियान में 12 से 14 साल के 25 हजार बच्चों को टीकाकृत करने का लक्ष्य

विशेष अभियान में 12 से 14 साल के 25 हजार बच्चों को टीकाकृत करने का लक्ष्य

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

प्रखंडवार निर्धारित लक्ष्य की 20 प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित कराने का होगा प्रयास:
अभियान में 18 साल से अधिक उम्र के शेष लाभुकों को पूर्ण टीकाकरण की है रणनीति:

श्रीनारद मीडिया‚ अररिया, (बिहार)

सीवान जिले में कोरोना टीकाकरण को लेकर आगामी 29 मार्च को विशेष अभियान संचालित किया जायेगा। इसे लेकर युद्धस्तर पर तैयारियों का सिलसिला जारी है। अभियान की सफलता को लेकर जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच की अगुआई में हुई बैठक में दिये गये निर्देश के आलोक में संबंधित विभागों की सक्रियता बढ़ गयी है। इसी क्रम में रविवार को जिले के तमाम प्रखंडों में जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रखंडों में संबंधित बीडीओ व चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में विशेष बैठक आयोजित की गयी। वहीं स्कूलों में अभिभावक व शिक्षकों के साथ बैठक का आयोजित कर बच्चों के टीकाकरण के प्रति आम लोगों को प्रेरित व जागरूक किया गया।

सामूहिक प्रयास से अभियान की सफलता का करें प्रयास:
अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ विधानंचद्र सिंह ने कहा कि जिले में 12 से 14 साल उम्र के बच्चों को पहले डोज का टीका व 15 से 18 साल आयु वर्ग में पहले व दूसरे डोज के टीकाकरण की रफ्तार पिछले कुछ दिनों से प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए टीकाकरण की उपलब्धियों में सुधार को लेकर विशेष निर्देश दिये हैं। इसे लेकर आगामी 29 मार्च को जिले में विशेष अभियान संचालित किया जाना है। अभियान की सफलता को लेकर प्रखंडवार जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं। संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया गया है। सिविल सर्जन ने संबंधित विभागों के आपसी प्रयास से अभियान की सफलता का भरोसा दिलाया।

15 से 18 साल के 33 फीसदी युवा टीका की पहली डोज से वंचित:
डीआईओ डॉ मोईज ने बताया कि 12 साल से अधिक आयु वर्ग के निर्धारित लक्ष्य 20.98 लाख की तुलना में 17.08 लाख लोगों की प्रथम डोज का टीकाकरण हो चुका है। बड़ी संख्या में लाभुक टीका की दूसरी डोज से वंचित हैं। वंचितों में 15 से 18 व 18 से 45 साल आयु वर्ग के लाभुकों की संख्या अधिक है। 15 से 18 साल आयु के 2.11 लाख किशोरों के टीकाकरण के लक्ष्य की तुलना में प्रथम डोज की उपलब्धि 57.7 फीसदी के करीब है। इस आयु वर्ग के लगभग 33 फीसदी युवा अभी टीका की पहली डोज से वंचित हैं। पहली डोज के टीकाकरण को बढ़ावा देते हुए योग्य लाभुकों को टीका की दूसरी व 60 साल से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों को प्रीकॉशन डोज का टीका लगाने के उद्देश्य को उन्होंने अभियान के लिए महत्वपूर्ण बताया।

हर स्तर पर अभियान की सफलता का हो रहा प्रयास :
अभियान को लेकर की गयी तैयारियों की जानकारी देते हुए डीपीएम स्वास्थ्य रेहान अशरफ ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश के मुताबिक 29 मार्च को आयोजित अभियान में 50 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है। इसमें 12 से 14 साल के 25 हजार बच्चों को टीका की पहली व 18 साल से अधिक आयु वर्ग के 25 हजार लोगों को टीका का विभिन्न डोज दिया जाना है। 12 से 14 साल आयु वर्ग में प्रखंडवार निर्धारित लक्ष्य की तुलना में 20 प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित कराने का निर्देश है। इसे लेकर जिले के सभी मध्य विद्यालयों में सत्र निर्धारित किये गये हैं। विद्यालय के नोडल व शिक्षकों को छात्रों को प्रेरित करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। प्रखंडवार कॉल सेंटर बनाये गये हैं। प्रखंड व पंचायत स्तर पर अभियान के अनुश्रवण का इंतजाम किया गया है। जिला स्तर से भी वरीय अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति प्रखंडों में की गयी है। उन्होंने कहा कि 29 मार्च को विद्यालय बंद हो रहे हैं। इसलिये हर हाल में अधिक से अधिक टीकाकरण का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़े

क्यों मनाया जाता है विश्व रंगमंच दिवस?

छत्तीसगढ़ में बेटी के शव को कंधों पर उठाकर ले जाने को मजबूर हुआ शख्स,क्यों?

यूपी के ये मंत्री जो भाजपा में नहीं, पर सरकार में शामिल हुये.

भगवानपुर हाट की खबरें ः  वार्ड अनुरक्षकों ने बैठक कर संगठन का किया गठन

Leave a Reply

error: Content is protected !!