महाभियान को ले टास्क फोर्स की बैठक आयोजित
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर कोविड टीकाकरण महाभियान के तीसरे चरण के सफलता को ले शुक्रवार को सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र में बी डी ओ डॉ कुंदन के अध्यक्षता में प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई ।
बैठक में महा अभियान के सफलता के सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई । यह भी निर्णय लिया गया कि तीसरे चरण के इस महा
अभियान के सफलता के लिए प्रचार प्रसार का भरपूर सहयोग लिया जाय । इसके लिए अभी स्तर के कर्मियों का सहयोग लेने का निर्णय लिया गया ।
बैठक को संबोधित करते हुए बी डी ओ ने बताया कि इस बार लगभग 11 हजार अधिक लोगो को टीका लगाए जाने का लक्ष्य है । जिसके लिए 20 पंचायतों में 40 केन्द्र पर टीकाकरण किया जाएगा । उन्होंने कहा कि टीकाकरण से पूर्व सभी चयनित केन्द्रों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा ।
बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार , डी डी पी ओ विनीता , महिला सुपरवाइजर नीलम कुमारी। तूलिका कुमारी , संयोगिता कुमारी तथा रानी सोनी , जीविका के बी पी एम ईश्वर चंद कुशवाहा , बी आर पी पुष्पा कुमारी , स्वास्थ्य प्रबन्धक सह बी सी एम अनूप कुमार ठाकुर , खुर्शीद आलम आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
प्रधानमंत्री के तौर पर सातवीं बार अमेरिका पहुंचे नरेंद्र मोदी का पहला दिन काफी व्यस्त रहा
जातीय जनगणना को लेकर केंद्र सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में हलफनामे दायर
कोरोना से मरने वालों के परिवार को 50 हजार की अतिरिक्त मदद सराहनीय – सुशील कुमार मोदी