गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी में एक साल से चचेरी बहन के साथ लिव-इन में रह रहे टैक्सी चालक ने शादी का दबाव बनने पर युवती का गला घोंटकर हत्या कर दी। गणतंत्र दिवस पर कड़ी सुरक्षा होने के बावजूद शव को बैग में रखकर अपने दोस्त के साथ गाजीपुर में सड़क किनारे ठिकाने लगाकर युवती की पहचान छिपाने के लिए बैग में आग लगा दी थी। 

लिव-इन पार्टनर अमित और उसका दोस्त गिरफ्तार

गाजीपुर पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए लिव-इन पार्टनर अमित तिवारी व उसके दोस्त अनुज कुमार को गिरफ्तार किया है। वारदात में इस्तेमाल कार भी पुलिस ने बरामद कर ली है। जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि 26 जनवरी की सुबह चार बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि दिल्ली-उत्तर प्रदेश बार्डर के पास गाजीपुर में जला हुआ बैग सड़क किनारे पड़ा है। उसमें एक महिला का शव भी है। 

सूचना मिलते ही पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। महिला की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अतिरिक्त जिला पुलिस उपायुक्त विनीत कुमार के नेतृत्व में नारकोटिक्स इंचार्ज अरुण कुमार व स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज जितेंद्र मलिक व अन्य की टीम बनाई गई।

सीसीटीवी फुटेज से पकड़ में आए आरोपी

सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो रात 1:28 बजे एक कार दिखाई दी, जिसमें शव रखकर लाया गया था। बाद में पुलिस ने मृतका की पहचान शिल्पा पांडेय के रूप में की। सीसीटीवी फुटेज से कार का नंबर निकालकर पुलिस खोड़ा कॉलोनी पहुंची। पता चला कार मालिक ने नौ माह पहले अमित तिवारी को बेच दी थी। 

आरोपी ने कबूला गुनाह और बताई हत्या की वजह

पुलिस ने खोड़ा क्षेत्र में छापेमारी कर अमित व इसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को पूछताछ में अमित ने बताया कि वह पिछले एक साल से अपनी चचेरी बहन के साथ लिव-इन में रह रहा था। युवती उस पर शादी का दबाव बनाने के साथ परिवार से रिश्ता खत्म करने के लिए कह रही थी। 

हत्या दिन क्या हुआ था?

25 जनवरी को वह शराब पीकर घर पहुंचा तो उसका अपनी पार्टनर से शादी को लेकर झगड़ा हुआ। इसी बीच उसने गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में अपने दोस्त अनुज को फोन करके बुलाया। दोनों ने शव को बैग में रखा। कार लेकर इलाके की रैकी की। 

गणतंत्र दिवस के कारण गाजियाबाद व दिल्ली में कड़ी सुरक्षा थी। दोनों ने गाजियाबाद के एक पेट्रोल पंप से डीजल खरीदा और घर पर पहुंचे। शव को कार में रखकर गाजीपुर लेकर पहुंचे और उसमें आग लगा दी थी। इसके बाद फरार हो गए थे।

यह भी पढ़े

बड़े धूम धाम से मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस।

मौनी अमावस्या 29 जनवरी को, जानें मौनी अमावस्या का क्या है महत्व।

रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय परिसर बंगरा में 76 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

अरुण शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष ,हिंदू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट ने  सपा को दिया करारा जवाब!