शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं हो सकता-प्रो रामावतार यादव
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के भलुआं उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक मदन प्रसाद की सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सेवानिवृत्त हेडमास्टर मदन प्रसाद को भावभींनी विदाई दी गई।
समारोह के मुख्य अतिथि प्रारंभिक परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रभात औ प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने मदन प्रसाद को कुशल शिक्षक बताते हुए कहा कि शिक्षक को राष्ट्र निर्माता की उपाधि दी गई है। हम श्री प्रसाद से आग्रह करेंगे कि वे सेवानिवृत्ति के बाद भी छात्र-छात्राओं को शिक्षा दान करते रहेंगे।
विशिष्ट अतिथि प्रो रामावतार यादव ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं। वे हमेशा समाज के लोगों को एक नई दिशा प्रदान करते हैं। जिससे समाज सशक्त और मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। शिक्षक समाज सुधारक होते हैं।
बीआरपी शंभूनाथ यादव ने कहा कि शिक्षक छात्रों के जीवन में ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं, जिससे बच्चे अपने जीवन और करियर को सही दिशा में अग्रसर करते हैं। शिक्षक नेयाज अहमद ने साथ जुड़े अपने यादों को साझा करते हुए उनके सेवानिवृत होने पर स्वस्थ दीधार्यु जीवन की कमाना की।
सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक मदन प्रसाद ने विद्यालय परिवार और स्थानीय ग्रामीणों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि विद्यालय के शिक्षक साथियों, अभिभावकों, छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों ने जो मान सम्मान दिया,वह कभी भुलाया नहीं जा सकता है। वहीं शिक्षक नेता हरेंद्र पंडित ने कहा कि मदन बाबू का कार्यकाल अनुकरणीय रहा है। नयी पीढ़ी के शिक्षक उनकी कर्मठता, निष्ठा और कर्तव्यपरायणता से प्रेरणा लेंगे।
इस मौके पर शिक्षकों ने श्री प्रसाद का माल्यार्पण कर अंगवस्त्र ओढ़ाकर और जीवनोपयोगी वस्तुएं भेंटकर सम्मानित किया । इस दौरान प्रधानाध्यापिका संगीता देवी, संतोष पंडित, डॉ एन अहमद,जीतेंद्र कुमार, अचिंत प्रकाश रंजन,निर्झर कुमार,मंडल जी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य प्रो रामावतार यादव ने की।वहीं कार्यक्रम का संचालन आनंद मिश्र ने किया।
यह भी पढ़े
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्यकर्मियों को दी गयी ट्रेनिंग
टेलीमेडिसीन के जरिए वीडियो कॉल से मरीजों का हो रहा है इलाज
कायाकल्प योजना: दो सदस्यीय टीम ने बैसा सीएचसी का किया दौरा
बड़हरिया में शिक्षक अभ्यर्थियों को मिला नियोजन पत्र,चेहरे खिले
यूक्रेन में रसूलपुर के संदीप की चार दिनों से कोई खबर नहीं, इकलौते बेटे के मा बाप हलकान