बड़हरिया में शिक्षक अभ्यर्थियों को मिला नियोजन पत्र,चेहरे खिले
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड सभागार में सोमवार को उस वक्त शिक्षक अभ्यर्थियों के चेहरे खिल गये, जब उन्हें प्रमुख रहीमा खातून, बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, बीपीआरओ सूरज कुमार और बीईओ शिवशंकर झा ने नियोजन पत्र सौंपा।प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति के अध्यक्ष प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून,सचिव प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सह बीपीआरओ सूरज कुमार वीडियो प्रणव कुमार गिरि,बीइओ शिवशंकर झा और प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी कृष्ण कुमार मांझी द्वारा शिक्षकों को नियोजन पत्र सौंपा गया। इस प्रखंडस्तरीय नियोजन के तहत पहले वर्ग एक से पांच तक के शिक्षक अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दिया गया और उसके बाद वर्ग 6 से 8 तक के शिक्षक अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दिया गया।
प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून,बीडीओ श्री गिरि,बीपीआरओ सूरज कुमार और बीइओ श्री झा ने संयुक्त रुप से कक्षा एक से पांच तक के गरिमा कात्यायनी,नीतीश कुमार, सपना सिंह,गौतम कुमार, उदयभान कुशवाहा, अंजू कुमारी, हरेराम यादव, कुमारी नीलू सिंह, माधुरी कुमारी, पुष्पा कुमारी और दीपा मिश्रा सहित करीब 88 शिक्षक अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र सौंपा।
इसमे 50 फीसदी महिला शिक्षक अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दिया गया। नियोजन पत्र पाकर शिक्षक प्रसन्नचित मुद्रा में नजर आये।वहीं शिक्षकों को संबोधित करते हुए बीडीओ पढ़ना कुमार गिरि ने कहा कि शिक्षक का पद एक गरिमामय व सम्मानित पद है।इसको सभी नवनियोजित शिक्षक बखूबी निभाएंगे।समय से विद्यालय आना और बच्चों को ईमानदारी से पढ़ाना शिक्षक का मूल कार्य है। इस पर विशेष ध्यान देंगे।
वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से शंकर झा ने कहा शिक्षक अपनी महता को समझें। सभी शिक्षक को नियोजन पत्र देने के बाद विद्यालय के प्रधान शिक्षक, व सचिव सत्यापन के बाद रजिस्टर पंजी में दर्ज की जाएगी। उसके बाद शिक्षक अपने शिक्षक उपस्थिति पर अपना हस्ताक्षर दर्ज करेंगे।
इस मौके पर बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, बीपीआरओ सूरज कुमार, बीएसओ कृष्ण कुमार मांझी,पंचायत सचिव हंस कुमार दुबे, कुमार चित्रांश,नागेंद्र मांझी सहित प्रखंडकर्मी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
यूक्रेन में रसूलपुर के संदीप की चार दिनों से कोई खबर नहीं, इकलौते बेटे के मा बाप हलकान
महाशिवरात्रि महोत्सव के पूर्व ग्राम देवताओं को आमंत्रित कर किया गया पूजा अर्चना
सीवान में गोली मारकर युवक की हत्या