शिक्षक चंद्रशेखर दीक्षित नहीं रहे,शिक्षकों के बीच शोक की लहर
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी,जलालपुर, सारण (बिहार):
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय रेवाड़ी में कार्यरत शिक्षक चंदशेखर दीक्षित की मृत्यु कोरोना से हो गई। बताते चलें कि शिक्षक रेवाड़ी के बीएलओ का कार्य भी करते थे। मृत शिक्षक जलालपुर प्रखंड के नवादा पंचायत के इनामिपुर गांव के निवासी थे। जिनके मृत्यु की सूचना मिलते ही पूरे प्रखंड में शोक की लहर दौड़ गई। यह जानकारी देते हुए शिक्षक प्रशांत कुमार ने बताया कि चंदशेखर बहुत ही समय के पक्का एवं कार्य के प्रति सक्रिय रहते थे। ये अपने पीछे पूरा भरा परिवार छोड़ गये। परिवार में पत्नी दो पुत्र एवं एक पुत्री है जिन लोगों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। शिक्षक के मृत्यु की सूचना मिलते ही बीडीओ अरविंद कुमार ने कहा कि चंद्रशेखर एक अच्छे बीएलओ थे जिन्होंने अपने बूथ का कार्य ससमय निष्पादित करते थे। शोक व्यक्त करने वालो में मुख्य रूप से शिक्षक नेता दिनेश सिंह,दिलीप सिंह, सुरेन्द्र राम,उदय शंकर गुड्डू,सुनील तिवारी, उत्तम कुमार साह,प्रशांत कुमार, मनिंद्र पांडेय,इंसाफ अली,उमेश तिवारी, मनोज मिश्र, अखिलेश्व पांडेय,मनोज तिवारी,मुकेश वर्मा,ताराशंकर महतो,मनीष कुमार सहित सैकड़ों शिक्षकों ने शोक व्यक्त किया है।
यह भी पढ़े
अब स्कूल एवं कॉलेजों में बनाया जायेगा कोविड टीकाकरण केंद्र
मोबाइल की लत ने साल भर की बच्ची से छीना पिता का साया, शादी के साल भर में ही पत्नी हो गई विधवा
डॉन बनना चाहता था युवक, परिवार वालों ने नहीं दिया साथ तो उठाया खौफनाक कदम
हत्या की नियत से अपहरण मामले में वर्षों से फरार चल रहे पूर्व सांसद पप्पु यादव की हुई गिरफ्तारी