मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए शिक्षक ने रचा अभियान गीत

मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए शिक्षक ने रचा अभियान गीत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

फिल्म – नदिया के पार

गीत – कौन दिशा में लेके चला रे बटोहिया

बोल – चाहे आए व्यवधान करना है मतदान

श्रीनारद मीडिया, चमन श्रीवास्‍तव, सीवान (बिहार):

25 मई को जिला में होने वाले लोस चुनाव के सियासी समर में प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बढ़ेयां के प्रधानाध्यापक रामाशंकर बैठा ने 1982 में रिलीज बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘नदिया के पार’ का सुपरहिट गीत ‘कौन दिशा में लेके चला रे बटोहिया…’ के तर्ज पर अभियान गीत ‘जागो जागो हे मतदाता चाहे आए व्यवधान, करना है मतदान…’ के साथ एक नई पहल की है। उन्होंने इस गीत का लेखन, गायन एवं कंपोजिंग स्वयं की है। यह अप्रितम अभियान गीत जीरादेई के विभिन्न रैलियों व कार्यक्रमों सहित जिले के लगभग सभी प्रखंडों के हर एक चौक-चौराहे व विद्यालयों में गूंज रहा है। इस पहल की हर तरफ तारीफ हो रही है।

विद्यालय के शिक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि साधारण व्यक्तित्व लेकिन ओजस्वी लेखन के धनी रामाशंकर बैठा द्वारा रचित 4 मिनट 32 सेकंड के इस अभियान गीत में गजब की सेंसिटिव केमिस्ट्री है जो तमाम मतदाताओं की रगों में ऊर्जा का संचार कर शत-प्रतिशत वोट देने के लिए उछालें मार रही है। उनके जागरूकता गीत का प्रकाश अत्यंत उज्ज्वल व स्निग्ध है जो समय व देशकाल की सीमाओं को लांघ नई-नवेली दुल्हन, दिव्यांग व बूढ़े-बुजुर्ग भी मतदान कर कालजयी होने की ओर अग्रसर है। शिक्षकों के आइकॉन रामाशंकर बैठा ने बताया कि हमारा संविधान एक नागरिक, एक वोट व एक मूल्य का हिमायती है।

अभियान गीत की सराहना करने व बधाई देने वालों में विद्यालय के शिक्षक प्रकाश कुमार, कृतिका कुमारी, अमित कुमार शर्मा, उमेश कुमार सिंह, कुमारी रागिनी शुक्ला, तनवीर अहमद, संगीता देवी, जय किशोर ठाकुर, प्रेमशीला कुमारी, विजय कुमार केशरी, रहमत अंसारी, राजू राम, सुखदेव सिंह चौहान, तरन्नुम बानो, शैलेश कुमार गुप्ता, शीतल कुमारी, शमानंदा, अफसाना परवीन, रामू मौर्या आदि प्रमुख रहें।

यह भी पढ़ें

भगवान चित्रगुप्‍त कथा : अवतरण दिवस पर विशेष

माँ भगवती जागरण और भंडारा श्री दुर्गा देवी मन्दिर के प्रांगण में श्रद्धा और भक्ति से हुआ : डॉ. सुरेश मिश्रा 

धरती पर यदि सबसे बड़ा कोई भगवान है तो वह है हमारा हृदय : योगरत्न देसराज 

Leave a Reply

error: Content is protected !!