शिक्षक दंपती के पुत्र का हुआ सीयूइटी में सलेक्शन, परिजनों में खुशी
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के हरिहरपुर लालगढ़ गांव के शिक्षक दंपती पूर्व बीआरपी शंभूनाथ यादव व शिक्षिका विनीता देवी के छोटे पुत्र हर्षवर्धन कुमार ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के तत्वावधान में आयोजित केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET)- 2022 में आठवां स्थान प्राप्त करपरिजनों, बड़हरिया प्रखंडवासियों और जिला का नाम रोशन किया है।
विदित हो कि भारत सरकार द्वारा संचालित झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में मेटलर्जिकल व मैटेरियल इंजीनियरिंग में नैनोटेक्नोलॉजी की विशेषज्ञता के साथ इंटीग्रेटेड बीटेक- एमटेक पंचवर्षीय कोर्स में अपनी सीट सुनिश्चित कर ली है। बताया जाता है कि हर्षवर्धन की स्कूली शिक्षा सीवान के डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल, कंधवारा (सीवान) से पूरी हुई है।अपने पुत्र की सफलता पर शिक्षक दंपती व परिजन एचएम संतोष कुमार ने खुशी जाहिर किया है.
साथ ही, बीइओ शिवशंकर झा,पूर्व बीआरपी मनोज कुमार सिंह,शिक्षक नेता जेपी गुप्ता,पूर्व एचएम जमील अहमद,सत्येंद्र पांडे, मनोज ठाकुर, शर्मानंद प्रसाद, डॉ श्यामदेव प्रसाद यादव,रामदेव प्रसाद आदि ने शुभकामना देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
यह भी पढ़े
क्या देवा मेला अवकाश में भी जारी रहेगा प्रशिक्षण?
करवा चौथ : सुहागिनों ने करवा चौथ का निर्जला व्रत धारण कर की अपने अखंड सुहाग की कामना
Raghunathpur: पुलिस ने थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 76 लीटर शराब जब्त किया
शौचालय में दवाई और चटाई पर मरीज, यह डॉक्टर कर रहा तमाम जिंदगियों से खिलवाड़