सीवान के दरौली में शिक्षक की कोरोना से हुई मौत.
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार,दरौली,सीवान
थानाक्षेत्र के भिटौली गांव निवासी सह शिक्षक मुस्ताक अंसारी का शनिवार की सुबह कोरोना से मौत हो गई। मृतक शिक्षक मुस्ताक अंसारी वर्तमान मे जिरादेई प्रखंड के बलईपुर के संकुल समन्वय के रूप मे कार्यरत थे। मुस्ताक अंसारी की तबीयत खराब होने पर गत 18 मई को सिवान सदर अस्पताल मे इलाज के लिए गए।जहां पर जांच के बाद वे कोरोना पाजीटिव पाएं गएं। जिसके बाद उनका इलाज चल रहा था।
28 मई को गंभीर स्थिति होने पर चिकित्सक द्वारा पटना रेफर कर दिया गया। परिजन द्वारा पटना ले जाने के दौरान रास्तें मे ही शिक्षकमुस्ताक अंसारी की मौत हो गई। शनिवार को परिजन मृतक के शव को गांव भिटोली लाएं। जहां पर शिक्षक की मुस्लिम धर्म के अनुसार परिजनों की उपस्थिति मे दफनाया गया। उधर शिक्षक मुस्ताक की आसमयिक मौत से परिजनों मे गम का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।मृतक शिक्षक मुस्ताक अंसारी अपने पिछे पत्नी नाजमा खातून व दो पुत्र कमल हसन(20 वर्ष) व महमूद अतिक(13 वर्ष) छोड़ गए हैं.
ये भी पढ़े…
- सीवान के हकाम गांव में आपसी विवाद में कई घायल,दर्ज हुई प्राथमिकी.
- “यास तूफान”की वजह से खुली सीवान नगर परिषद की पोल.
- 15 जुन से पहले शुरू हो सकती है पंचायत चुनाव की प्रक्रिया.
- काश’से ‘आकाश’तक सब कुछ हमारे अंदर ही है…कैसे?