सांस फूलने के कारण शिक्षक का निधन, शिक्षकों में शोक की लहर.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान जिलै के बड़हरिया प्रखंड के पतरहट्टा गांव निवासी और मध्य विद्यालय आलमपुर के शिक्षक जीतेंद्र कुमार (38) का गुरुवार को सांस फूलने से निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गयी। बताया जाता है कि मध्य विद्यालय आलमपुर के शिक्षक जीतेन्द्र कुमार पहले से बुखार से पीड़ित थे। उन्हें सर्दी ,खांसी आदि भी थी।
गुरुवार को उनके पेट की स्थिति गड़बड़ हो गयी और अचानक सांस फूलने लगा। परिजन उन्हें इलाज के लिए बड़हरिया ला रहे थे कि रास्ते में ही अचानक उनकी तबीयत और खराब हो गयी। रास्ते में ही उनका निधन हो गया. शिक्षक जीतेंद्र कुमार प्रखंड के पतरहट्टा गांव के पूर्व शिक्षक स्व भगवान प्रसाद पुत्र थे।
शिक्षक नेता महेश प्रभात, हरेंद्र पंडित, अनिल मांझी, दीनबंधु सिंह,सुरेंद्र पंडित,मेराज अली, एचएम बलराम सिंह, ओमप्रकाश कुमार, संतोष पंडित,कमाल रोशन,रामनरेश राम आदि ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया है। उनके निधन से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। विनम्र स्वभाव के शिक्षक जीतेंद्र कुमार की असामयिक मौत से पूरे पतरहट्टा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
ये भी पढ़े….
- पेड़ से लटकती मिली साधु,मची खलबली.
- छपरा में बदमाशों का दुस्साहस, बैंक से लाखों लूटे.
- उर्वरक घोटाला में RJD सांसद एडी सिंह 10 दिन के लिए ED की हिरासत में भेजे गए.
- बिहार में सवा लाख शिक्षकों के लिए तीन दिन में जारी होगा विज्ञापन, 15 अगस्त तक हो जाएगी नियुक्ति-शिक्षामंत्री.