सड़क एक्सीडेंट में शिक्षक की मौत, मचा कोहराम
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के एमएच नगर थाना के जलालपुर निवासी व मध्य विद्यालय गायघाट के शिक्षक नुरूलहोदा अंसारी पिता मोहम्मद रईस अंसारी की मौत सड़क एक्सीडेंट में हो गयी। 39 वर्षीय मृत शिक्षक अपने दूसरे मकान सीवान से किसी कार्य के लिए हुसैनगंज थाना के गडार आये थे।
जहां से लौट कर सीवान लक्ष्मीपुर स्थित मकान जा रहे थे तभी 11 बजे के करीब हुसैनगंज थाना के हथौड़ा टेड़ीघाट समीप मुख्य मार्ग पर एक पेड़ गिरे होने के चलते बाइक लेकर टकरा गए इस दौरान घटनास्थल पर उनकी मौत हो गयी। वहीं आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी जहां घर वाले घटनास्थल पहुंच थाने को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गये।
वहीं शव पोस्टमार्टम होकर गुरुवार की सुबह 10 बजे एमएचए नगर थाना के जलालपुर स्थित पैतृक गांव लाया गया गया। वहीं जब शव जैसे ही पहुंचा घर में कोहराम मच गया। मृतक गायघाट मध्य विद्यालय में 2016 से उर्दू शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। उनके निधन पर पूरा प्रखंड़ के शिक्षकों में शोक है।
सभी विद्यालयों में दो मिनट का मौन धारण कर शोक जताया गया। मृत शिक्षक से दो पुत्र अबूबकर, फारुख व एक पुत्री हुमैरा है। इस घटना के बाद मां सदीकन खातून, पत्नी जहां खातून सहित सभी का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। वह चार बहन व चार भाइयों में तीसरे नम्बर था।
शिक्षक की मौत पर शिक्षकों में शोक।
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):
प्रखंड के गायघाट स्थित मध्य विद्यालय के उर्दू शिक्षक नुरुल होदा की सड़क दुर्घटना में हुई मौत की घटना पर शोक की लहर दौड़ गयी। जिला सचिव वि रा प्रा शि संघ सीवान शिक्षक कुणाल कुमार सिंह, प्रा शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय यादव, सचिव चंद्र शेखर राम, प्रह्लाद राम, जयराम यादव, अखिलेश सिंह,
मनीष द्विवेदी, राजीव सिंह,भानू प्रताप भास्कर, कृष्णानंद त्रिपाठी, कविता कुमारी, मुमताज खान, उसमान गनी, विजय दास, बिनोद यादव,ओमप्रकाश यादव,जितेन्द्र यादव, राजेश पांडेय, मनोज गुप्ता, सौरभ सिंह,विजय साह, सुमन कुमारी,सोनाली कुमारी, फिरोज हैदर आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत की आत्मा की शांती के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
यह भी पढ़े
सांस्कृतिक वैविध्य के प्रति सरोकार ही होगी राष्ट्रकवि दिनकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि
Raghunathur: अखिल भारतीय किसान महासभा के तीसरे प्रखंड सम्मेलन का हुआ आयोजन
नन्हे कदम के जरिए असहाय बच्चों को मिल रहा है आर्थिक मदद।
रटने की पारंपारिक ढर्रे से बिल्कुल उलट है चहक की रोमांचक दुनिया