Breaking

बड़हरिया में विद्यालय से लौटते समय शिक्षिका की सड़क हादसे में मौत

बड़हरिया में विद्यालय से लौटते समय शिक्षिका की सड़क हादसे में मौत
* शिक्षिका चंदना कुमारी प्राथमिक विद्यालय श्यामपुर में थी कार्यरत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-गोपालगंज मुख्यमार्ग में शुक्रवार की शाम को टेंपो से गोपालगंज जा रही एक शिक्षिका की मौत टेंपो पलटने से हो गयी।

बड़हरिया प्रखंड और जामो थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव की शिक्षिका विद्यालय से गोपालगंज जा रही थी तभी बड़हरिया- गोपालगंज मुख्यमार्ग माधोपुर के समीप टेंपो पलटने से शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई।

शिक्षिका के घायल होने की सूचना ग्रामीणों ने उनके घर वाल़ों को दी। घरवालों ने घायल शिक्षिका को आनन-फानन में इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल पहुंचाया । जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षिका चंदना कुमारी पति संतोष कुमार सिंह प्राथमिक विद्यालय श्यामपुर में पढ़ाती थीं। विद्यालय की छुट्टी होने के बाद शिक्षिका एक टेंपो से गोपालगंज लौट रही थी, तभी बड़हरिया- गोपालगंज मेन रोड के माधोपुर के समीप टेंपो पलटने से चंदना कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी़ं।  जिनको सीवान अस्पताल पहुंचाया गया,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार शिक्षिका के पति संतोष सिंह हरखुआ शुगर मिल,गोपालगंज के पास रहती थी और वहीं रहकर अपने बच्चों की पढ़ाई कराती थी। वहीं रहकर वह अपने विद्यालय श्यामपुर में रोज पढ़ाने आती-जाती थी़। शिक्षिका के दो बेटियां और एक बेटा है। सबसे बड़ी बेटी खुशी कुमारी 15 वर्ष व दूसरी हंसी कुमारी 12 वर्ष की है।और बेटा उमंग कुमार 8 वर्ष का बताया जाता है। हालांकि उनका मूल घर श्यामपुर में ही है. शिक्षिका की मौत से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।

यह भी पढ़े

 सीवान के लाल हरिनारायणचारी मिश्र  इंदौर के बने पुलिस कमिश्‍नर 

अनियंत्रित पिकअप  ने बाइक सवार दो किशोरों को रौंदा, घटनास्थल पर हुई मौत

रघुनाथपुर में हथियार का भय दिखा अपराधियो ने थाने से सटे आभूषण दुकान से लगभग पचास लाख के गहने व नगदी लूटकर आराम से चलते बने

रिटायर्ड IAS अरुण कुमार जीते  मुखिया का चुनाव

दो दिनों से सीवान का  हाथी पगलाया, छपरा के महावत को मार घूम रहा एक गांव से दूसरे गांव, लोगों में दहशत

Leave a Reply

error: Content is protected !!