जाति गणना कार्य कर रहे शिक्षक को ठंड लगने से हुई मौत
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बनकटवा/पूर्वी चंपारण: यह दुःखद खबर बनकटवा प्रखंड अंतर्गत बिजबनी से है जहाँ राजकीय मध्य विद्यालय बिजबनी में कार्यरत शिक्षक सुनील कुशवाहा की मृत्यु हो गयी है।36 वर्षीय सुनील कुशवाहा बिजबनी दक्षिणी पंचायत, वार्ड नं. 03 के ब्लॉक न.60 में जाति गणना कर रहे थे।
मकान नम्बरीकरण के दौरान उन्हें ठंड लगी और वो गिर पड़े,लोगों ने आनन-फानन में उठा कर घोडासहन से एक निजी अस्पताल में ले गया स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गया, डॉक्टर ने उन्हें मोतिहारी रेफर कर दिया, मोतिहारी ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
मौत की खबर सुनते ही शिक्षक जगत से साथ-साथ पूरे बनकटवा प्रखंड में शोक की लहर दौड़ गई।
परिवार में चीख पुकार मच गई। सुनील घर में एकमात्र कमाऊ पुत्र था, वे अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्र, एक पुत्री, तीन भाई, व बुढ़े माता-पिता को रोता-बिलखता छोड़ कर हमेशा के लिए इस दुनिया से विदा हो गये।
गौरतलब है कि जनवरी के महीने में तापमान 10℃ से भी काफी नीचे हो गयी है पछिया हवा के कारण कोल्ड अटैक जारी है जिससे मौसम विभाग के द्वारा प्रतिदिन तापमान में गिरावट दर्ज किया जा रहा है। स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान सभी बन्द है ऐसी परिस्थिति में शिक्षकों के द्वारा जाति गणना कार्य कराना कहीं से उचित प्रतीत नहीं हो रहा। पिछले कुछ दिनों में 3- 4 शिक्षक काल के गाल में चले गए है।
ईश्वर से प्रार्थना करता है कि श्री कुशवाहा के पवित्र आत्मा को शान्ति दे साथ ही शोकाकुल परिवार को पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें.
यह भी पढ़े
वाराणसी में रोटरी गंगा द्वारा वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं कंबल का वितरण
भारत में समान नागरिक संहिता क्या है?
देश में भविष्य के लिये वनों का संरक्षण क्यों जरुरी है?
सिधवलिया की खबरें : कैंप में 5 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण