मढ़ौरा में मैट्रिक की परीक्षा में ड्यूटी करने जा रहीं शिक्षिका सड़क दुर्घटना में घायल, पटना रेफर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के बड़हिया टोला गांव निवासी सरकारी शिक्षिका मढ़ौरा में मैट्रिक परीक्षा में ड्यूटी करने जाने के दौरान स्कूटी दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हालत में पटना पीएमसीएच रेफर करने का मामला सामने आया।
घायल शिक्षिका बड़हिया टोला गांव निवासी पूर्व सरपंच जितेन्द्र कुमार सिंह की 29 वर्षीय पुत्री निपू कुमारी हैं। जो नगरा के बहुआरा पट्टी में उच्च विद्यालय में कम्प्यूटर साइंस की शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं और मैट्रिक की परीक्षा में मढ़ौरा उच्च विद्यालय में वीक्षक के रूप
में ड्यूटी लगी है उसी में स्कूटी पर सवार होकर तरैया के रास्ते मढ़ौरा जा रही थी कि गंडार गांव में पीछे से आ रहे अज्ञात चार चक्का तेज वाहन ने टक्कर मार दी और फरार हो गया वहीं स्कूटी सवार शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराई गई, जहां से प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दी गई।
यह भी पढ़े
मढ़ौरा में मैट्रिक की परीक्षा में ड्यूटी करने जा रहीं शिक्षिका सड़क दुर्घटना में घायल, पटना रेफर
कस्टम विभाग ने छापामार करआठ ट्रैक्टर लहसुन किया जब्त, थक गए तौलते-तौलते
मानदेय बृद्धि को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर किया
भगवान का नाम जीवन को धन्य कर देती है : मीरा देवी
छपरा में सड़क दुर्घटना में मैट्रिक परीक्षार्थी की मौत
बिहार में शराब की बड़ी खेप, एचपी गैस के 14 चक्के की टैंकर से हुआ बरामद