सांसद के अनुशंसा पर शिक्षक को मिला ट्राइसाईकिल
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सांसद राजीव प्रताप रूडी जी की अनुशंसा पर गांव- सरारी, पो- रामगढ़, थाना- अवतारनगर निवासी मंसूर आलम, पिता सादिक अंसारी जो कि दिव्यांग है तथा पेशे से शिक्षक हैं को एक ट्राइ साईकल उपलब्ध कराया गया।
इन्होने अपनी दिव्यांगता की जानकारी स्थानीय कार्यकर्ताओ की मदद से सांसद राजीव प्रताप रुडी के आवास पर मिलकर दिया जिसके बाद सांसद रूडी जी के द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए आज स्थानीय कार्यकर्ताओं के द्वारा उपकरण उपलब्ध कराया गया।
जिसमे मुख्य रूप से अनिल सिंह (भाजपा क्षेत्रीय प्रभारी), निरंजन शर्मा (जिला उपाध्यक्ष भाजपा), जितेंद्र सिंह( जिला उपाध्यक्ष), अनिल सिंह (मंडल अध्यक्ष), राम अनूप शर्मा इत्यादि उपस्थित थे।सभी ने माननीय सांसद राजीव प्रताप रुडी जी को धन्यवाद दिया और उनके कार्य की सरहाना की और कहा की रुडी जी हमेशा जनहित के कार्य मे लगे रहते हैं।
यह भी पढ़े
मणिपुर पर सरकार को कोई डर नहीं है-गृहमंत्री
15 जुलाई को बेंगलुरू से चला युवक दस बाद भी घर नहीं पहुंचा, अनहोनी की आशंका
सिसवन की खबरें : जिला पार्षद ने नहर में पानी छोड़ने की किया मांग
बड़हरिया बीडीओ व उप प्रमुख का विवाद गहराया, दोनों पक्षों ने थाने में दिया आवेदन