विधानपार्षद ब्रजवासी से मिले शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह
शिक्षकों की आवाज सदन में बुलंद करेगे ब्रजवासी : समरेंद्र बहादुर सिंह
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
तिरहुत स्नातक क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विजयी शिक्षक नेता वंशीधर ब्रजवासी ने शुक्रवार को शिक्षको ने मुलाकात किया।सारण के शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व शिक्षको ने ब्रजवासी से मुलाकात की। शिक्षक नेता समरेंद्र सिंह ने कहा कि ब्रजवासी की जीत बिहार के शिक्षको की जीत है, इस जीत ने पूरे देश मे यह संदेश भेजा है कि राष्ट्रनिर्माता शिक्षकों की आवाज को कभी दबाया नही जा सकता है।
उन्होंने कहा कि भाई ब्रजवासी के सदन पहुंचने से शिक्षको, युवाओं के साथ साथ हर वर्ग को एक आवाज मिली है। अब तक जनता पार्टी का नेता चुनती थी पर पहली बार किसी प्रारंभिक विद्यालय के शिक्षक के सदन पहुंचने से लोगों को ब्रजवासी जी के छोटे से कार्यकाल से ही बहुत ज्यादा उम्मीदें है और हम सभी शिक्षको को यह उम्मीद है कि वे हमारी माँगो को मजबूती के साथ सदन में रखेंगे।
इस मौके पर शिक्षक नेता संजय यादव, निजाम अहमद, इंद्रजीत महतो, एहसान अंसारी, महेश कुमार प्रभात, आतिश कुमार, नागेंद्र प्रसाद, राजीव रंजन कुमार तिवारी ,संदीप प्रसाद गुप्ता, दीनानाथ प्रसाद, नीलमणि साहिब, रणजीत सिंह, पंकज प्रकाश, शौकत अली, अनिल दास, सुमन कुशवाहा, फिरोज इकबाल, स्वामीनाथन राय सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
पाक आतंकी अब्दुल रहमान मक्की की हुई मौत
गुवाहाटी में 28 वर्ष तक किराया पर क्यों रहे मनमोहन सिंह?
गुरूकुल उच्च विद्यालय में कार्यरत शिक्षक के निधन पर शोक सभा आयोजित
बदलो बिहार महा जुटान रैली की सफलता के लिए भाकपा माले की हुई बैठक
मनमोहन सिंह के आर्थिक सुधारों से बदल गई भारत की तस्वीर