शिक्षक नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष को किया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ,सीवान इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रभात और महासचिव विनोद कुमार के नेतृत्व में बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवधबिहारी चौधरी को फूल माला पहनाकर, अंगवस्त्र ओढ़ाकर एवं बुके देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही,संघ के नेताओं ने विधानसभा स्पीकर श्री चौधरी से शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया। संघ के नेताओं के द्वारा बताया गया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के सीवान में मौजूद नहीं रहने के कारण शिक्षकों का वेतन जिले में आने के बाद भी नहीं हो रहा है। इसके लिए श्री चौधरी से मांग की गयी कि डीईओ सर को जिले में बुलाया जाए या वित्तीय प्रभार विभाग के किसी अन्य पदाधिकारी को दिया जाए।
श्री चौधरी ने कहा कि जिले में डीएम साहब नहीं हैं, उनके आने के बाद हम उनसे इस मुद्दे पर बात की जायेगी और समास्या का समाधान निकाला जायेगा। इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रभात,प्रमंडलीय सचिव विनय तिवारी, प्रवक्ता परवेज अशरफ,महासचिव विनोद कुमार ,उपाध्यक्ष अतीश कुमार,मीडिया प्रभारी पिंटू कुमार, सीवान सदर अध्यक्ष शैलेंद्र पांडेय,बड़हरिया महिला सेल अध्यक्ष मनीषा यादव, महासचिव मेराज अली, उपाध्यक्ष अभिमन्यु यादव आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
आदर्श कन्या की शिक्षिका को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान
कल्याणपुर बाजार में भाजपा नेताओं ने की बैठक
पूर्णिया जिले में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 51 लाख पार
किताबें ही तो सुलझाती हैं जिंदगी की उलझनें!
बिहार निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव के भावी उम्मीदवारों को दिया बड़ा झटका