शिक्षक नेताओं ने डीइओ से मिलकर प्रमाण पत्रों की मांग पर जताया विरोध
* शिक्षा पदाधिकारियों ने मान ली शिक्षकों की मांग
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शिक्षा सीवान द्वारा सभी शिक्षकों के शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के विरोध में शिक्षक संगठनों का एक शिष्टमंडल जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना और जिला शिक्षा पदाधिकारी सीवान से मिला। इस मौके पर शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों द्वारा कहा गया कि किसी भी शिक्षक से शैक्षिक प्रशिक्षण और प्रमाण पत्र की मांग नहीं जाएगी। शिक्षक संगठन के नेताओं का कहना है कि जब माननीय उच्च न्यायालय पटना के आदेशानुसार शिक्षा विभाग ने सभी नियोजित शिक्षकों के सभी प्रकार के प्रमाण पत्र वेब पोर्टल पर अपलोड करा दिया गया है तो फिर सभी शिक्षको से बार-बार प्रमाण पत्र मांगने का क्या औचित्य है?
शिक्षक नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि 15% वेतन वृद्धि की दर से वेतन निर्धारण प्रक्रिया को टालने के नीयत से इस तरह के पत्र निकाले जा रहे हैं। सबसे पहले 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि का निर्धारण करना चाहिए। लेकिन उसके विपरीत शिक्षकों को आर्थिक शोषण करने की नीयत से अजीबोगरीब पत्र जारी किया जा रहा है,अजीबोगरीब पत्र से शिक्षक परेशान हैं।
साथ ही शिक्षकों नेताओं ने अपनी मंशा जाहिर कहा है कि इस प्रक्रिया से अवैध वसूली की भी बू आ रही है।सभी शिक्षक नेताओं ने जिले के समस्त शिक्षकों से आह्वान किया गया है कि वेतन निर्धारण के नाम पर यदि कोई पदाधिकारी या कर्मचारी एव कोई बिचौलिए राशि की मांग करते हैं उनका ऑडियो- वीडियो क्लिप बनाकर संघ को सुपुर्द करें ,ताकि वैसे दलालों के ऊपर शिक्षक संघ कठोर कार्रवाई कराएग।
इस मौके पर मंगल कुमार साह राजीव रंजन तिवारी, सुधीर कुमार शर्मा, वसी अहमद गौसी,रजनीश कुमार मिश्र, महेश कुमार प्रभात,सतीश श्रीवास्तव,श्रीकांत सिंह, सेराज अहमद, राकेश सिंह ,राजीव सिंह, कुणाल सिंह,सनोज सिंह, मनोज कुमार सिंह आशीष कुमार, जयराम यादव,सुशील पंडित, विनय तिवारी,सहित दर्जनों शिक्षक नेता उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने कटसा चौक पर वर्तमान राजनीति पर हुई चर्चा
विज्ञान ज्योति कार्यक्रम का दूसरा चरण शुरू किया गया है जो 100 ज़िलों को कवर करेगा,कैसे?
श्रद्धा पूर्वक मनायी गयी एकात्म मानववाद के प्रवर्तक की पुण्यतिथि
डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना के पक्ष और विपक्ष.
भारत का डेयरी और पशुधन क्षेत्र के संबंधित मुद्दे.
एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड योजना से देश के 35 राज्य व केंद्र शासित प्रदेश जुड़े.
Raghunathpur:टारी में आर्केस्ट्रा देखने के दरम्यान हुई गोलीकांड में दो गिरफ्तार‚भेजे गए जेल