शिक्षक नेताओं ने मृतिका शिक्षिका के घर पहुंचकर परिजनों को दी सांत्वना
*शिक्षिका के निधन पर शिक्षकों ने दी श्रद्धांजलि
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार)
शिक्षक नेता महेश कुमार प्रभात के नेतृत्व में शिक्षकों ने जिले के बड़हरिया
प्रखंड के बाबूहाता गांव पहुंचकर हार्ट अटैक से मृत शिक्षिका वीणा कुमारी के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। प्रारंभिक परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महेश प्रभात ने शिक्षिका के पति जयचंद प्रसाद से कहा कि पूरा शिक्षक समाज आपके इस दु:ख की घड़ी में आपके साथ खड़ा है। इसके पूर्व बड़हरिया मुख्यालय के बीआरसी के परिसर शिक्षकों ने शिक्षिका वीणा कुमारी के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर शिक्षक नेता नेता महेश प्रभात के नेतृत्व में बीआरसी में शिक्षिका की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गयी। बता दें कि बड़हरिया प्रखंड की रसूलपुर पंचायत के नया प्राथमिक विद्यालय जुड़ी रावत के टोला में कार्यरत शिक्षिका वीणा कुमारी (46) का निधन सोमवार को गोरखपुर में इलाज के दौरान हो गया था। इस अवसर पर शिक्षक नेता महेश प्रभात,वरीय बीआरपी मनोज कुमार, हरेंद्र पंडित, ममता कुमारी, संतोष पंडित, सनौवर अली, ओमप्रकाश मांझी,राहुल कुमार आदि श्रद्धांजलि सभा में मौजूद थे.वहीं बीइओ शिवशंकर झा ने शिक्षिका वीणा देवी के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की है. उसके बाद प्रारंभिक परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महेश प्रभात, के नेतृत्व में प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र पंडित, संतोष पंडित,सनौवर अली,अनिल मांझी,रामनरेश राम,कमाल रौशन,राजेश गिरी,रेयाज अहमद आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
हिन्दू नववर्ष के दिन ही सूर्योदय के साथ हुआ था सृष्टि का प्रारंभ.
मारपीट में तीन महिला सहित पांच घायल
कलश यात्रा के साथ श्रीराम-जानकी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरु
भारत रत्न बाबा साहेब की प्रतिमा पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दीप प्रज्वलित कर उन्हें किया याद