गया रेलवे स्टेशन पर शिक्षक की हत्या, धनबाद इंटरसिटी से आए थे; अपराधियों ने मारी गोली
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
गया में शिक्षक की हत्या कर दी गई। अपराधियों ने रेलवे स्टेशन स्थित सात नंबर प्लेटफार्म के पास फुट ओवर ब्रिज के पास गुरुवार की देर रात उन्हें गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर आरपीएफ और रेल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन, अपराधी घटनास्थल से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।
अपराधियों ने सिर में मारी गोली
घटना की सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक पीएन साहू ने बताया कि मृतक की पहचान डेल्हा थाना क्षेत्र के गौतम बुद्ध कॉलोनी मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय नरेंद्र कुमार के रूप में की गई है। वह औरंगाबाद में किसी सरकारी स्कूल में शिक्षक थे। डीएसपी ने बताया कि उन्हें नजदीक से सिर में गोली मारी गई है। मौत घटनास्थल पर हो गई। पुलिस ने पीड़ित परिवार को घटना की सूचना दे दी है। मृतक के परिजन भी गया जंक्शन पर रेल थाना पहुंच गए हैं। पोस्टमार्टम के लिए शव अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।
नगर निगम वार्ड पार्षद का चुनाव भी लड़ा था
मिली जानकारी के मुताबिक उक्त शिक्षक सासाराम धनबाद इंटरसिटी ट्रेन से गया जंक्शन पर उतरे थे। गया जंक्शन पर उतरकर फुट ओवर ब्रिज से घर की ओर जाने के लिए प्लेटफार्म संख्या 7 पर पहुंचे। रैप से उतरने के दौरान अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार गया शहर के डेल्हा थाना की पुलिस शव लेकर गौतम बुद्ध कॉलोनी उनके आवास पर पहुंची। जानकारी यह मिली है कि वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता थे और हाल में ही उनकी पत्नी गया नगर निगम वार्ड पार्षद का चुनाव भी लड़ा था। फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सकी है।
यह भी पढ़े
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की 24 वां स्थापना दिवस को लेकर बैठक आयोजित
किसान की बेटी को NEET की परीक्षा में लहराया परचम, 720 में से 602 अंक मिले डॉक्टर बनेगी
अष्टम आयुर्वेद दिवस का जनपद में भव्य आयोजन
सिसवन की खबरें : बीडीओ ने विकास मित्र तथा स्वच्छता पर्यवेक्षकों के साथ की बैठक