छात्रों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका : डा. नम्रता आनंद
छात्रों को सफलता के शिखर तक ले जाने में शिक्षक का उल्लेखनीय योगदान : डा. नम्रता आनंद
दीदीजी फाउंडेशन के सौजन्य से 15 शिक्षकों को मिलेगा डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक सम्मान
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सामाजिक संस्था दीदीजी फाउंडेशन के सौजन्य से शिक्षक दिवस 05 सितंबर के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र उल्लेखनीय योगदान देने वाले 15 शिक्षकों को डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।
दीदीजी फ़ाउंडेशन की संस्थापिका डा. नम्रता आनंद ने यहां बताया कि देश के पूर्व राष्ट्रपति, भारतीय संस्कृति के संवाहक,महान शिक्षाविद तथा भारत सरकार के सर्वोच्च सम्मान भारत-रत्न की उपाधि से विभूषित डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए हर वर्ष उनके जन्म दिन 05 सितबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनके जन्मदिन के अवसर समाज का गौरव बढ़ाने वाले 15 शिक्षकों का सम्मानित करने के लिये डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक सम्मान 2021 का आयोजन किया गया है।
डा. नम्रता आनंद ने बताया कि गुरु-शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का एक अहम और पवित्र हिस्सा है। प्राचीन काल से ही भारत में गुरु और शिषय की परंपरा चली आ रही है। शिक्षण कार्य महान कार्य है। शिक्षक, केवल विभिन्न विषयों का ज्ञान ही नहीं देते बल्कि एक अच्छे नागरिक बनने के गुण भी अपने विद्यार्थियों में विकसित करते हैं।छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व को आकार देने और भविष्य को उज्ज्वल बनाने में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। डा. राधाकृष्णन का जीवन हमें उच्च गुणों को आत्मसात कर एक आदर्श शिक्षक बनने की प्रेरणा देता है। डा. राधाकृष्णन ने अपने जीवन के 40 वर्षो शिक्षक के रूप में व्यतीत किया उन्हें आदर्श शिक्षक के रूप में याद किया जाता हैं उनका जन्मदिन 05 सितम्बर भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाकर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया जाता हैं।
यह भी पढ़े
भारत में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी,इजरायली दूतावास की सुरक्षा बढ़ाई गई.
आरा के सदर डीएसपी रहे पंकज कुमार रावत के कई ठिकानों पर जमकर छापेमारी
प्रमोद भगत ने बैडमिंटन में रचा इतिहास, भारत को मिला चौथा गोल्ड मेडल.