शिक्षका रुचिका ने अपनी स्वलिखित पुस्तक को बीडीओ,सीओ को भेंट किया.
यह पुस्तक मेरे ह्रदय का उद्गार है-रुचिका
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान जिले में गुठनी प्रखण्ड मुख्यालय निवासी शिक्षक दम्पति राजकिशोर राय व विनीता सिन्हा की बड़ी बेटी रुचिका,शिक्षका ने अपनी कविताओं के संग्रह को एक पुस्तक का रूप दे दिया है। उसे बीडीओ,सीओ को भेंट किया. “स्व पीड़ा से स्व प्रेम तक” रुचिका द्वारा लिखित और संपादित पुस्तक जिसका प्रकाशन “अर्चना पब्लिकेशन हाउस’ने किया है।
रुचिका का कहना है कि यह पुस्तक सिर्फ पुस्तक नही बल्कि मेरे ह्रदय का उद्गार है जो परिवार,समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं।इसमें लिखी रचनाएँ मानसिक अंतर्द्वंदों को कुरेदती हुई सशक्त और सकारात्मक जीवन की प्रेरणा देती हैं। मुझे यह पुस्तक लिखने की प्रेरणा अपने परिवार,करीबी मित्रों और नवोदय परिवार से मिला।जिन्होंने हमेशा ही संबल बनकर मुझे आगे बढ़ने को प्रेरित किया।यह आगे के लिए मुझे प्रोत्साहित करेंगी और कुछ कर दिखाने का अवसर प्रदान करेंगी।
इस पुस्तक के बहाने रुचिका ने अपने मन व मष्तिष्क में पल रहे एक कवि को जीवंत रूप देने का प्रयास किया है।वही थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह,बीडीओ आनंद प्रकाश और सीओ शम्भूनाथ राम नें इस रचना की प्रशंसा करते हुए बेटी को धन्यवाद दिया है।इस मौके पर प्रखण्ड प्रमुख कामोद नारायण सिंह उर्फ सुबोध बाबू,मुखिया प्रतिनिधि संजय मिश्र, मुखिया मुरारीलाल श्रीवास्तव समेत दर्जनों लोग,पत्रकार व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
- यह भी पढ़े…...
- पंचायत चुनाव को ले 370 लोगो पर हुआ निरोधात्मक करवाई
- अक्टूबर माह में सितम्बर माह का अनाज से बंचित है 39 प्रतिशत लोग
- साइबर फिरौती से भारत समेत दुनिया को हो रहा नुकसान,कैसे?