पूर्णिया में शिक्षक को मारी गोली, हालत गंभीर; बाइक चोरी कर भाग रहे अपराधियों को पकड़ा था
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पूर्णिया में बाइक चोरी के दौरान अपराधियों ने शिक्षक को गोली मार दी। घटना सहायक खजांची हाट थाना क्षेत्र स्थित रिजवान मस्जिद के पास की है। शिक्षक मो. हिदायततुल्ला के दाहिने हाथ के कंधे पर लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
घायल शिक्षक मोहमद हिदायततुल्ला कटिहार जिले के फालका थाना के महेशपुर के निवासी हैं और वर्तमान में सहायक खजांची थाना के रिजवान मस्जिद में रहते हैं। वह एक निजी स्कूल में पढ़ाते हैं। तीन अपराधी बाइक लेकर भाग रहे थे घायल शिक्षक ने बताया कि वे अपने कमरे से बाहर आए और देखा कि तीन अपराधी उनकी बाइक लेकर भागने लगे। जब उन्होंने अपराधियों को रोकने की कोशिश की, तो उन्हें गोली मार दी गई।
अपराधी अपाचे बाइक पर सवार होकर वहां से भाग गए। स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया और घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार और थानाध्यक्ष शशि कुमार भगत ने पूर्णिया जीएमसीएच पहुंचकर घायल से पूछताछ की। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश जारी है।
शिक्षक अपने घर के पास बाइक लगाकर अंदर गए,वहीं थानाध्यक्ष शशि कुमार भगत ने बताया कि निजी स्कूल के शिक्षक अपने घर के पास बाइक लगाकर अंदर गए थे। इसी दौरान बाइक सवार अपराधी बाइक चोरी कर भागने लगा। जिसे शिक्षक ने पकड़कर लिया। इसी दौरान अपराधियों ने शिक्षक को गोली मार कर घायल कर दिया और वहां से फरार हो गया। घटना के आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
यह भी पढ़े
कुख्यात और उसका भाई हथियार के साथ गिरफ्तार:कटिहार में राइफल
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी
रघुनाथपुर : ब्रह्मचारी बाबा के स्थान पर मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी
दारौंदा प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धा भक्ति से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार
पोखरा में डूबने से युवक की मौत
चाकूबाजी में एक युवक की मौत और दूसरा गंभीर रुप से घायल
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव में शामिल हुए सैकड़ों श्रद्धालु
जमुनहां बाजार के दुकान में अचानक लगी आग, 45 लाख की संपत्ति स्वाहा