बिहार के नई शिक्षक नियमावली का शिक्षक संघ करेगा विरोध
संघ के नेताओं ने आर पार की लड़ाई के लिए कमर कस तैयारी शुरु किया
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा बिहार
सारण जिले के गरखा प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय धनौरा में शिक्षक संघ बिहार के बैनर तले शिक्षकों की आवश्यक बैठक प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में सरकार की कथनी और करनी पर विस्तृत चर्चा हुई।
विभाग द्वारा नियोजित शिक्षकों के लिए बनाई गई नई नियमावली का खुल कर विरोध किया गया। प्रदेश कोषाध्यक्ष ने अपने विचारों में कहा कि विधायक एवं मंत्री अपनी सुविधा एवं कई प्रकार के पेंशन लेते हैं तो सरकार पर कोई वित्तिय बोझ नहीं पड़ता लेकिन शिक्षकों की सुविधा के नाम पर सत्ता पक्ष नजरंदाज करना शुरू कर देती है। तभी तो सत्ता से बाहर रहने पर शिक्षकों के हीत मे कई घोषणाएं की जाती है लेकिन सत्ता में आते ही सुर बदल जाती है जिसका उदहारण इस सरकार में नई नियमावली है।
जिला सचिव दीलिप गुप्ता ने कहा कि
पिछली विधानसभा चुनाव में तो राज्य के शिक्षक पार्टी और जाती को नजरंदाज कर राष्ट्रीय जनता दल की सरकार बनाने भरपूर प्रयास किया लेकिन सत्ता में आने के बावजूद भी सरकार शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण नहीं कर सकी।
जिला सचिव राकेश रंजन सिंह ने कहा कि राजद के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर द्वारा लगातार शिक्षकों के हीत में घोषणा की गई लेकिन शिक्षक हीत में कोई निर्णय नहीं हुआ।
बैंडक में यह भी चर्चा हुई कि जिस प्रकार बिहार के शिक्षा मंत्री द्वारा सभी शिक्षक संघो की बैठक बुलाकर राय लिया गया था कुछ विशेष हम सभी के लिए होगा परंतु आशा के विपरित नियमावली बना कर सरकार ने अपनी मंशा जाहिर कर दी।
अपने सम्बोधन में प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार के तमाम शिक्षक संघ एकजुट होकर शिक्षक हीत में सरकार के विरुद्ध आन्दोलनात्मक निर्णय ले तभी शिक्षकों का कल्याण होगा अन्यथा सरकार हम सभी का शोशन करती रहेगी।
बैठक में धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रमोद गुप्ता,सौरभ कुमार,देवेश उपाध्याय, कुमार आलोक, अशोक सिंह,रविराज सिंह,मोनू सिंह, दीपक कुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह, पंकज कुमार सहित दर्जनों शिक्षकों ने भाग लिया।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें ः राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह कुशवाहा का हुआ भव्य स्वागत
Anupamaa: वनराज ने अनुज को सरेआम दे डाली धमकी, क्या माया के गंदे प्लान को समझ पायेगी अनुपमा