इंटरमीडिएट परीक्षा में वीक्षण कार्य हेतु 30 किलोमीटर दूर से सेन्टर पर योगदान दे रहे हैं शिक्षक
संघ की ओर से पहले ही लिखित आवेदन द्वारा समस्याओं को अवगत कराया गया है
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा में वीक्षण कार्य के लिए दूरदराज़ के शिक्षकों को भी लगाया गया है जबकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सचिव विनोदानंद झा के पत्र में स्पष्ट है कि मुख्यालय से आठ किलोमीटर के परिधि में ही शिक्षकों से कार्य लिया जाए अन्यथा की स्थिति में उन्हें यात्रा भात्ता देय होगा ।
मुख्यालय के अलावा जिस प्रखंडों में परीक्षा केंद्र बनाया गया है वहां के शिक्षकों को दुसरे प्रखंड में वीक्षण कार्य करने का पत्र निकाला गया है।
यहां तक कि शिक्षकों को 40 किलोमीटर दूर तक ड्युटी पर लगाया गया है।
पत्र के अनुसार प्रधानाचार्य को भी भी ड्यूटी लगी है जिसके कारण फरवरी माह तक विद्यालयों में शिक्षण कार्य के साथ विद्यालय रिपोर्ट बाधित हो सकती है।
गरखा प्रखंड के मध्य विद्यालय धनौरा के प्रधानाध्यापक जयकिशुन चौधरी को जललापुर प्रखंड के उच्च विद्यालय जलालपुर,ईटवा उच्च विद्यालय के शिक्षक दीपक कुमार सिंह को रामपुर कला में ड्युटी लगी है जो कि विद्यालय से तीस किलोमीटर दूर परीक्षा केंद्र पर सुबह ही जाना पड़ेगा जबकि ऐ दोनों शिक्षक गाड़ी चलाने में सक्षम नहीं है।
इन सभी परेशानियों को ध्यान विभाग को पूर्व में शिक्षक संघों के द्वारा अवगत भी कराया गया लेकिन विभागीय पदाधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया तथा शिक्षक को वीक्षण एवं छात्राओं को परीक्षा के लिए लम्बी दूरी तय कर कार्य को सम्पादित करना पड़ेगा।
शिक्षक नेता राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले कई वर्षों से जिले के शिक्षक एवं छात्र इन परेशानियों से जूझ रहे हैं विभाग को संघ की ओर से होने वाले कठिनाइयों को अवगत कराया भी गया लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण समस्या समाधान नहीं हो पाया। यात्रा भात्ता तो दूर नासते में मिलने वाली राशि को भी कुछ सेंटर पर गबन कर दिया जाता है।
यह भी पढ़े
क्या भारत में विदेशी विश्वविद्यालयों का आगमन लाभप्रद है?
धन से सुविधा मिल सकता है सुख नहीं : वैराग्यानंद
इप्टा के राज्य स्तरीय कार्यक्रम को ले भेल्दी में कार्यालय का हुआ उद्घाटन
अमनौर की खबरें : शहीद दिवस पर शहीदों को याद कर श्रद्धाजंलि अर्पित किया गया