बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल का शिक्षा मंत्री से सकारात्मक वार्ता पर शिक्षकों में खुशी

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल का शिक्षा मंत्री से सकारात्मक वार्ता पर शिक्षकों में खुशी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदारनाथ पांडेय , सदस्य बिहार विधान पार्षद, एवं महासचिव ,शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ,पूर्व सांसद ने संयुक्त बयान में कहा है कि माननीय शिक्षा मंत्री ने बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के शिष्टमंडल के साथ हुई वार्ता के क्रम में कहा है कि मूल रूप से नियोजित माध्यमिक शिक्षकों, उच्च माध्यमिक शिक्षकों एवं पुस्तकालय अध्यक्षों की वेतन विसंगति दूर करते हुए 15% वृद्धि करने एवं छठे वेतनमान में वेतन निर्धारण के समय राज्य कर्मियों के लागू अनुशंसित वेतन संरचना की अनुसूची 2 के अनुसार मूल प्रवेश वेतन नहीं निर्धारित करते हुए सभी कोटि के शिक्षकों को 5200 में ही छोड़कर मूल प्रवेश वेतन करने से उत्पन्न विसंगतियां दूर करने पर सरकार विचार करेगी।तत्पश्चात सातवें वेतन पुनरीक्षण में भी लागू पे-मैट्रिक्स को नहीं लागू कर तोड़ -मरोड़ कर पे -मैट्रिक्स लागू किए जाने से उत्पन्न पुनः नई विसंगतियां एवं शिक्षक नियोजन नियमावली 2012 में निर्दिष्ट विभागीय पत्रों के आलोक में वरीय शिक्षकों को प्रतिवर्ष वार्षिक वेतन वृद्धि नहीं लागू कर 3 वर्ष पर एक वार्षिक वेतन वृद्धि लागू करने से 3 वर्ष के अंदर नियुक्त शिक्षकों के वेतन में कोई अंतर नहीं रह गया, इससे शिक्षकों के बीच गहरा असंतोष है।शिक्षकों को 2 वर्ष तक ग्रेड-पे से वंचित कर ग्रेड -पे देने के समय वेतन निर्धारण के समय वरीय शिक्षकों का वेतन कनीय शिक्षकों से कम हो गया। इसी के साथ सेवा निरंतरता को भूतलक्षी प्रभाव से लागू करना ,प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति ,प्रोन्नति में शारीरिक प्रशिक्षित स्नातकोत्तर शिक्षकों को भी शामिल करना तथा प्रशिक्षित स्नातकोत्तर के समकक्ष मानते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मूल्यांकन में शामिल करना, नियमित शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों को 6600 ग्रेड-पे की सुविधा शीघ्र दिलाना तथा नियोजित शिक्षकों के अवकाशों यथा चिकित्सा अवकाश ,अर्जित अवकाश और मातृत्व अवकाश की स्वीकृति का अधिकार कार्यपालक पदाधिकारी से हटाकर संबंधित प्रधानाध्यापकों को दिलाने जैसे गंभीर मुद्दों पर विमर्श हुआ। माननीय शिक्षा मंत्री ने उपरोक्त समस्याओं के निदान हेतु आश्वासन दिया ।वार्ता में अध्यक्ष, केदारनाथ पांडेय महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह के अलावा बिहार विधान परिषद के सदस्य संजय कुमार सिंह ,प्रभारी महासचिव विनय मोहन, राज्य कार्यसमिति के सदस्य डॉ मृत्युंजय कुमार, प्रवीण कुमार ,एवं जिला अध्यक्ष शेखपुरा श्री रवि कुमार शामिल थे । सारण के वरिष्ठ शिक्षक नेता चुल्हन प्रसाद सिंह ,चन्द्रमा सिंह, शंकर प्रसाद ,भरत प्रसाद , विद्यासागर विद्यार्थी , रजनीकांत सिंह , विजय कुमार ठाकुर, नागेंद्र प्रसाद सिंह, डॉक्टर महात्मा प्रसाद गुप्ता , कुमार अर्णज , प्रकाश कुमार सिंह, सुजीत कुमार , अवधेश कुमार , सुनील कुमार,जफर हुसैन ,संतोष कुमार , सत्येन्द्र पांडेय , रईसुल एहरार खान ,दिलीप कुमार, विनोद कुमार , धर्मेंद्र समीर, धनंजय कुमार , विश्वामित्र मिश्रा, संजीव कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, शम्भु कुमार सिंह ,अनवारूल हक ,कंचन सिंह , रजनीश कुमार , श्याम तिवारी ,दीनबंधू शास्त्री ,रणधीर कुमार गिरी , मुकेश शर्मा ,कुमार पंकज , राजीव शर्मा , आदि ने बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के शिष्टमंडल का शिक्षा मंत्री से सकारात्मक वार्ता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि सभी मांगे जायज हैं। इस आशय की जानकारी प्रमंडलीय मीडिया प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह ने दिया।

यह भी पढ़े

बिहार सरकार शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर करेगी : केदारनाथ पांडेय

कोरोना संक्रमण के बीच जिले के सदर अस्पताल सहित सभी अस्पतालों में दी जा रही है बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ

खेल-खेल में गोली लगने से बच्चे की मौत.

जिले में 18 साल से अधिक उम्र की गर्भवती महिलाओं का प्राथमिकता के आधार पर होगा टीकाकरण

बनियापुर राजद विधायक प्रभारी मंत्री से मिले विधानसभा क्षेत्र की विकास  पर की चर्चा

Leave a Reply

error: Content is protected !!