भगवानपुर की शिक्षिका पूनम कुमारी को पटना में सम्मानित होने पर शिक्षकों में खुशी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
द बिहार टीचर हिष्ट्री मेकर आनलाइन शिक्षण माध्यम से छात्र छात्राओं को शिक्षा देने वाली शिक्षिका पूनम कुमारी को रविवार को पटना स्थित कालेज आफ कामर्स पटना के सभागार में सम्मानित किया गया । इस अवसर पर गणितज्ञ एवं नालंदा विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ के सी सिन्हा , कालेज आफ कामर्स के प्राचार्य डॉ इंद्रजीत प्रसाद राय मैत्रेय कालेज के पूर्व डिन एवं आर्यभट्ट ज्ञान विश्व विद्यालय के
प्राचार्य प्रो डॉ ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी विशेष रूप से उपस्थित थे ।
इस अवसर पर अतिथियों ने पूनम कुमारी को करोना काल में छात्र छात्राओं को आन लाइन पढ़ाकर कर सिलेबस को पूरा कराने का काम किया था । शिक्षिका पूनम कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय मलमलिया में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है । संगीत एवं साहित्य प्रेमी शिक्षका पूनम कुमारी ने बताया कि जब करोना काल आया ।उस समय हर कोई घरों में दुबक कर रह रहा है । खासकर बच्चों को बाहर निकलने पर सख्त पैबंदी थी । बच्चे घरों में बंद रहते रहते उब गए थे । उनके अंदर की शैक्षणिक माहौल खराब हो रहा था । उस विकट समय में बच्चो को आन लाइन पढ़ाने का निर्णय
लिया । जिसका सरकार के गाइड लाइन का पालन करते हुए इस अभियान की शुरुआत की थी । उन्होंने कहा कि गीत संगीत , कविता सहित विभिन्न गतिविधियों से बच्चों को पढ़ना शुरू किया ।जिसका शिक्षक समुदाय सहित बच्चो के अभिभावकों द्वारा काफी सराहना मिली थी । पूनम कुमारी को पटना में सम्मानित होने पर बी ई ओ रीता कुमारी , शिक्षक डॉ सुमन कुमार सिंह , राजीव कुमार शुक्ला , मनोज शुक्ला , अजित कुमार , अवधेश सिंह , पुष्पा कुमारी आदि ने खुशी व्यक्त किया है ।
मारपीट के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर सोमवार को एक मारपीट के मामले आरोपी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपी वासुदेव साह पर कोर्ट से वारंट निर्गत हुआ था।थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया की गिरफ्तार आरोपी को मंगलवार को जेल भेजा गया।
यह भी पढ़े
बड़हरिया प्रखंड प्रमुख ने चहक प्रशिक्षण कार्यक्रम किया उद्घाटन
परिवार मिशन विकास अभियान, पूर्णिया पूर्व पीएचसी में मेला का हुआ उद्घाटन:
मशरक की खबरें : मवेशी का चारा काटने चवर में गये शख्स की डूबने से मौत, परिजनों में छाया मातम
मशरक में सरकारी अस्पताल में महिला से स्वास्थ्य कर्मी ने डिलेवरी में वसूला नाजायज राशि
बड़हरिया प्रखंड प्रमुख ने चहक प्रशिक्षण कार्यक्रम किया उद्घाटन
ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ द्वारा संगठन के पदाधिकारी व उनके परिवारजनों के निधन पर शोक सभा का हुआ आयोजन