डीपीओ के वेतन भुगतान में सजगता से शिक्षकों में ख़ुशी
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षकसंघ ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(शिक्षा)स्थापना द्वारा शिक्षको के वेतन भुगतान में सजगता को लेकर हर्ष व्यक्त किया है।संघ के कार्यकारी प्रधान सचिव विश्वमोहन कुमार सिंह ने कहा है कि पंचायत आम निर्वाचन के निमित्त व्यस्तता के बाउजूद पर्व पर भुगतान विभाग के प्रति शिक्षको का विश्वास बढ़ा है।जिला प्रवक्ता कुमार राजकपूर(टीपू)ने कहा है कि समुचित आवंटन के अभाव में समग्र शिक्षा मद से वेतन भुगतान नहीं हो सका है लेकिन विश्वास है कि जिले को आवंटन प्राप्त होते ही वेतन भुगतान कर दिया जाएगा।
बताते चलें कि निदेशालय स्तर से ससमय राशि का आवंटन प्राप्त हो जाता तो भुगतान करने में विलंब नही होता।जिला इकाई के प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह, अध्यक्ष रामेश्वर पाठक, शिवसागर सिंह, गाँधी यादव, विक्रमा पंडित, जयचंद प्रसाद, शमशाद अली, सुमन सिंह, कृष्णा सिंह(कप्तान)बीरेंद्र पांडेय, जितेंन्द्र सिंह, मिश्री राम, अशोक कुमार कुँवर, रमेश सिंह, दिलीप कुमार सिंह, राजन कुमार सिंह, रामाकांत चौधरी, जाहिद हुसैन, नीतू रानी, रंगीला यादव, अशोक राय सहित अनेक संवर्गों के शिक्षको ने शिक्षक हीत में डीपीओ स्थापना के1कार्योकी सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया है। उक्त जानकारी बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, सिवान के जिला प्रवक्ता कुमार राजकपूर(टीपू) ने दीǃ
यह भी पढ़े
बिहार में बदल जायेगा इन 20 शहरों का चेहरा, नीतीश सरकार ने उठाया बड़ा कदम
कहाँ सज गया सलमान, शाहरुख और दीपिका के नाम से बाज़ार?
खतरनाक घाटों को अन्यत्र किया जाएगा शिफ्ट–बीडीओ
वनों की कटाई पर क्या पूर्ण पाबंदी होगी?