शिक्षक नेता बंशीधर ब्रजवासी के जीत से शिक्षको में हर्ष
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा,अमनौर, सारण (बिहार):
तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से शिक्षक नेता बंशीधर ब्रजवासी अपार मतों से विजयी हुए।मंगलवार को उनके जीत से अमनौर के शिक्षको में हर्ष का माहौल बना हुआ है।शिक्षको ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दिया।शिक्षको ने कहा कि यह जीत बिहार के शिक्षको की जीत है।जिस तरह सरकार शिक्षको को परतारित शोषण कर रही है यह उसका जीत है।
शिक्षको ने दिखाया कि अपमान का परिणाम क्या होता है।सरकार को समझ मे आ चुकी होगी शिक्षको के गोद मे निर्माण व प्रलय दोनो पलते है।चाहे पक्ष हो या विपक्ष हो आने वाला राजनीति परिदृश्य शिक्षक तय करेंगे।सरकार चाहे जितना अन्याय जुल्म कर ले हम एक नया इतिहास रचेंगे।बधाई देने वालो में परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के अध्यक्ष नीरज शर्मा प्रभात सिंह चमन तिवारी नवीन पूरी सुबोध मंडल सकील अहमद रजवी मो रिजवान रानी कुमारी बिभा कुमारी बन्दना कुमारी शहीद अहमद अनन्तदेव हरिवंशी समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।
यह भी पढ़े
पटना पुस्तक मेला आयोजन समिति द्वारा रंगकर्मी राजेश राजा को मिला सम्मान
सिधवलिया की खबरें : काम,क्रोध,अभिमान,लोभ आदि से मनुष्य का मनुष्यत्व हो जाता है समाप्त
औराई में हुए सीतामढ़ी के युवक की हत्या में चार अपराधी गिरफ्तार
घर के बारह खड़ी महिलाओं को स्कॉर्पियो ने रौदा, एक की मौत