सारण जिले के शिक्षा पदाधिकारियों की मनमानी से शिक्षक परेशान हैं : सुजीत कुमार

सारण जिले के शिक्षा पदाधिकारियों की मनमानी से शिक्षक परेशान हैं : सुजीत कुमार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

#उप आवंटन से बकाया भुगतान किए बिना ही वापस करने की तैयारी ।

# सारण में महालेखाकार एवं वरीय अधिकारियों के पत्र की अवहेलना करने का मामला

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):


सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सदर अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सारण जिले में शिक्षा पदाधिकारी अपने मनमानी इस कदर कर रहे हैं कि महालेखाकार एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों की पत्र की अवहेलना हो रही हैं एक तरफ बिहार सरकार शिक्षकों के वेतन भुगतान बकाया भुगतान संबंधित आवंटन का पत्र जारी करता है लेकिन सारण जिले में शिक्षा पदाधिकारियों की ऐसी फरमान चलती है कि सरकार के द्वारा भेजे गए आवंटन बगैर शिक्षकों के बकाया भुगतान किए ही वापस करने की तैयारी कर चुके हैं जिसके कारण जिसके कारण शिक्षकों में काफी रोष है अगर समय रहते आवंटन की निकासी नहीं की जाती है तो आवंटन वापस हो जाएगी।

जबकि अन्य जिलों में 1 अप्रैल 2021 से फरवरी 2022 तक 15% वेतन वृद्धि की राशि( सिवान मुजफ्फरपुर एवं कई अन्य जिलों में) नियोजित माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक एवं पुस्तकालयध्यक्ष को देने के लिए निकासी की जा चुकी है। जबकि विभागीय आदेश महालेखाकार का पत्र जो राशि के आवंटन स्वीकृति, विमुक्ति और व्यय संबंधित पत्रांक 190 दिनांक15 मार्च ,2022 को जारी हुआ है!

इसमें शिक्षा विभाग , वित्त विभाग के सहमति से महालेखाकार और कोषागार पदाधिकारी सभी शिक्षा अधिकारियों को निदेश दिया है जिसकी कंडिका 6 में 1April, 2021 से 15% वृद्धि के साथ वेतन भुगतान हेतु राशि आवंटित करने तथा क्रियान्वयन का उल्लेख है।

सारण जिले में तमाम शिक्षकों के साथ शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों का ऐसी रवैया है कि 2015 से लेकर 2017 तक के शिक्षकों की आंख मारी सारण जिला में की जा रही है कई बार प्रयास करने के बाद भी सारण जिले के शिक्षा पदाधिकारियों के द्वारा सार्थक पहल नहीं किया जा रहा है जबकि बिहार के तमाम जिलों में 2015 से 17 तक तमाम शिक्षकों का उचित मानदेय दिया जा रहा है लेकिन सारण जिला में उनका वेतन वृद्धि रोक कर उन्हें प्रताड़ित करने का कार्य सारण जिले के तमाम शिक्षा पदाधिकारियों को द्वारा किया जा रहा है जिससे शिक्षक काफी आक्रोशित है इसका निराकरण समय रहते अगर नहीं निकाला गया तो निश्चित ही आने वाले समय में एक बहुत बड़ा आंदोलन होगा।

यह भी पढ़े

पागल कुत्ते ने नन्हीं बच्ची पर हमला कर किया घायल,सनसनी

बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को बीडीओ ने किया सम्मानित

 सिधवलिया ःसिधवलिया रेलवे स्टेशन के समीप से 9 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

 संत के अंदर अगर अहंकार की प्रवृत्ति आती है तो उसके सारे पुण्य नष्ट हो जाते हैं ःममता पाठक

महाराजगंज विधायक वीएस दुबे ने भगवानपुर में कार्यालय का किया उद्घाटन

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!