सारण में फर्जी निवास प्रमाण पत्र पर कार्य कर रहे हैं शिक्षक
एसटीईटी अभ्यार्थियों ने निवास प्रमाण पत्र की जांच का मुद्दा उठाया
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)
एसटीईटी प्रकोष्ठ के नगर संयोजक चंदन सिंह ने बयान जारी कर जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है कि सारण जिले के माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में फर्जी निवास प्रमाण पत्र पर सैकड़ों शिक्षक नौकरी कर रहे हैं जो एक जांच का विषय है नौकरी कर रहे शिक्षकों की शैक्षणिक योग्यता केजी से पीजी तक उत्तर प्रदेश की है जबकि फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनवा कर विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत है कहीं ना कहीं यह एसटीइटी उत्तीर्ण स्थानीय अभ्यर्थियों के साथ धोखाधड़ी का मामला है इस गंभीर मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी को जांच कराकर वैसे फर्जी शिक्षकों को सेवा मुक्त करते हुए उस रिक्त पदों पर एसटीइटी उत्तीर्ण स्थानीयअभ्यर्थियों को मौका दिया जाए।
मालूम हो कि जलालपुर प्रखंड के कई माध्यमिक ,उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों की शैक्षणिक प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र मैट्रिक, इंटर , स्नातक स्नातकोत्तर तथा प्रशिक्षण संबंधित सभी प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश की है यहां तक की कक्षा 1 से लेकर 9 तक की शिक्षा भी उत्तर प्रदेश में ही हुई है वैसे कई शिक्षक अन्य प्रखंडों में कार्यरत हैं जिन की शैक्षणिक योग्यता केजी से पीजी तक उत्तर प्रदेश की है मगर निवास प्रमाण पत्र बिहार सारण की है जो कहीं ना कहीं जांच का विषय है ऐसे तमाम नियोजित शिक्षकों का निवास प्रमाण पत्र जांच कर अविलंब कार्रवाई की जाए जिससे कि स्थानीय एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मौका मिल सके।
यह भी पढ़े
मंडप में दूल्हे शक्ल देखते ही फरार हो गई दुल्हन, जानें क्या है पूरा मामला
जेल में बेफिक्र है शबनम का आशिक सलीम, बोला- इस देश में इतनी जल्दी नहीं हो जाती फांसी’
*द इंडिया स्पोर्ट्स जिम इक्युप्मेंट्स शोरूम का बाबा मधोक ने किया उद्घाटन, फिट रहने के दिये टिप्स*