भुखमरी से जूझ रहे शिक्षकों ने दिया एक दिवसीय धरना
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी के प्रांगण में महंगाई भत्ता व वेतन को लेकर परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र पंडित की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना दिया गया। शिक्षक नेताओं का कहना है कि शिक्षकों को तीन माह से वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों के साथ उनके आश्रित भी भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं। इसका जिम्मेवार शिक्षा विभाग है। इस बीच उन्होंने कहा कि भुखमरी के बीच डूबते को तिनके का सहारा के रूप में साबित होने वाली महंगाई भत्ता की राशि का यदि भुगतान हो जाता तो शिक्षकों को थोड़ी राहत मिल जाती। लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र पंडित ने कहा कि किसी तरह इससे संबंधित प्रपत्र स्थापना कार्यालय को जमा करने के बाद भी भुगतान नहीं होना शिक्षकों में असंतोष का कारण बना है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की मनमानी व लापरवाही से नाराज शिक्षकों ने अपनी नाराजगी शनिवार को धरना के रूप में जाहिर किया। उन्होंने कहा कि दस जून को ही प्रखंड शिक्षा कार्यालय द्वारा स्थापना कार्यालय सीवान को प्रपत्र जमा किया जा चुका है। लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण बकाये का भुगतान नहीं हो सका। शिक्षक नेताओं ने कहा कि शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं का ससमय निराकरण नहीं होने की स्थिति में संघ अनिश्चित कालीन धरना भी दे सकता है।
उन्होंने बताया कि उनकी मांगों में डीए अंतर वेतन का भुगतान, तीन माह से बकाये वेतन का भुगतान, मार्च 2013 का इंक्रीमेंट व एक माह का वेतन भुगतान , निगेटिव व पॉजिटिव समय से भेजना, डी ईएल ईडी ,ओडीएल, एनआईओ प्रशिक्षित का अंतर वेतन का भुगतान, डीपीई के बकाये अंतर वेतन का भुगतान , 15 प्रतिशत वृद्धि का भुगतान, नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन भुगतान, यू ए एन जेनरेट करना व सेवा पुस्तिका संधारण करना शामिल है।
मौके पर महिला सेल अध्यक्ष मनीषा यादव ,महासचिव मेराज अली , अवधेश कुमार, कुमार अमितेश, इम्तेयाज अली अनिल कुमार राम नरेश राम, साजिद परवेज, सुरेंद्र राम,शौकत अली राजाराम मांझी, संजय यादव, धर्मेंद्र साह, रवींद्र प्रसाद, सनौवार अली, अनिल मांझी, रामनरेश राम,साहेब आलम, नुसरत परवीन, सूफिया बनो विद्यावती देवी, नगमा खातून सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।
यह भी पढ़े
कचड़ा प्रबंधन केंद्र का डीआरडीए के निदेशक ने किया उद्घाटन
गड़खा बीजेपी ने आपातकाल लागू करने के दिवस को लोकतंत्र बचाओ दिवस के रूप में मनाया
पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कार्बाइन एवं दो पिस्टल सहित हथियार तस्कर गिरफ्तार.
जदयू एवं महात्मा फुले समता परिषद द्वारा निकाला गया आभार यात्रा
अमनौर में अपराधियों ने युवक को गोली मारकर किया हत्या