शिक्षक हमारे जीवन में ज्ञान और बुद्धिमत्ता का संचार करते है
शिक्षक दिवस पर लायंस क्लब वैदेही ने 83 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक ओमप्रकाश नारायण को किया सम्मानित
गुरुदेव आपसे उत्कृष्ट व प्रखर मार्गदर्शन की अपेक्षा किसी से नहीं किया जा सकता
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
शिक्षक ही समाज को दिशा देता है। वह दिशा सकारात्मक होती है। वह दिशा जीवन को सार्थकता प्रदान करनेवाली होती है। एक शिक्षक जो ताजिंदगी अपने सान्निध्य में आनेवालों हीरों को गढ़ता रहा। प्रतिभाओं को तराशता रहा। ऐसे में जब उसे सम्मान मिलता है तो भावुकता की बयार बह ही जाती है। ऐसा ही हुआ शिक्षक दिवस के दिन गुरुवार को जब लायंस क्लब वैदेही की टीम 83 वर्षीय शिक्षक और वरीय नाटककार ओमप्रकाश नारायण को सम्मानित करने पहुंची। सम्मान से अभिभूत ओमप्रकाश नारायण जी के आशीर्वचन का मिलना वैदेही टीम के लिए एक बड़ी सौगात भी रही।
शिक्षक दिवस के अवसर पर लायंस क्लब वैदेही की ओर से 83 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक और वरीय नाटककार ओमप्रकाश नारायण को सम्मानित किया गया। सचिव मोनिका शेखर के नेतृत्व में लायंस क्लब वैदेही की सदस्यों ने उनके आवास जाकर अंग वस्त्र, डायरी और चांदी का पेन देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने अपनी लिखी रचनाओं की कुछ पंक्तियों को साझा किया और भावुक हो गए। मौके पर सीमा तिवारी, नाजिया, नीलांजना त्रिपाठी, साबिता, एडवोकेट वीरेंद्र नाथ श्रीवास्तव, संदीप नारायण प्रकाश व अन्य मौजूद रहे।
इस अवसर पर शिक्षक ओमप्रकाश नारायण जी ने कहा कि शिक्षक मूल रूप से आजीवन शिक्षक ही रहता है भले ही वह पद से सेवानिवृत्त हो जाए। ओमप्रकाश नारायण को पिछले साल मोतिहारी में उन्हें चंपारण रंग एवम लघु महोत्सव में लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया था।
- यह भी पढ़े…………..
- राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के क्या उद्देश्य है?
- नव भारत साक्षरता कार्यक्रम क्या है?
- विवाह के लिये न्यूनतम आयु क्यों निर्धारित की गई है?