शिक्षकों ने भारत रत्न बाबा साहब के आदर्शों पर चलने का किया आह्वान
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के मध्य विद्यालय कैलगढ़ के प्रांगण में महावीर स्वामी और डॉ भीमराव आंबेडकर का जयंती धूमधाम से मनाई गई। सभा में उपस्थित सभी शिक्षकों तथा बच्चों द्वारा माल्यार्पण के पश्चात बारी-बारी से इन दो महान महापुरुषों के बारे में अपने -अपने विचार प्रकट किये।
वहीं मध्य विद्यालय कैलगढ़ के प्रधानाचार्या श्रीमती रेणु कुमारी ने कहा कि भारत में सभी धर्मों का सम्मान करने की परंपरा चली आ रही है । सभी धर्म अपने आप में श्रेष्ठ हैं। आज हम जिन दो महापुरुषों का जन्म दिवस मना रहे हैं। उनमें से एक जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी हैं। उन्होंने जियो और जीने दो का फार्मूला देकर दुनिया को नया जीवनदर्शन दिया था।
साथ ही उन्होंने पंचतत्व का सिद्धांत- अहिंसा,सत्य,अपरिग्रह, अस्तेय और ब्रह्मचर्य दिये । और दूसरे महापुरुष जिन्हें हम सभी बाबासाहब भीमराव आम्बेडकर के नाम से जानते हैं।वे विधिवेत्ता, सामाजिक आंदोलन के प्रणेता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञऔर समाज सुधारक थे ।
स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री, भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माताओं में से एक थे।इस मौके पर कामिल हुसैन, पंकज कुमार शर्मा ,ऋषिकेश तिवारी, मंजर इमाम हसन, बलिष्टर कुमार यादव, पूनम कुमारी ,अखिलेश कुमार सिंह ,कुमारी सरिता ,पूनम वर्मा ,कुमारी अंबुज, मुकेश कुमार यास्मीन बानो एवं कुमारी रिंकू आदि भी ने अपने-अपने विचार रखे।और बच्चों को बाबा साहब के आदर्शों पर चलकर नवभारत के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
यह भी पढ़े
मुझे ऑफर हुई थी रिश्वत:मैंने मोदी को बताई थी पूरी बात– सत्यपाल मलिक.
आधुनिक भारत के विश्वकर्मा भारतरत्न डॉ. एम विश्वेश्वरैया को नमन.
दरियापुर में डॉ अम्बेडकर की जयंती मनायी ग
रघुनाथपुर में धूमधाम से मनाया गया भारतीय संविधान के जनक डॉ•भीमराव अंबेडकर की