Breaking

शिक्षकों ने डीएम से शिक्षक नियोजन में हुई गड़बड़ी की  किया शिकायत

शिक्षकों ने डीएम से शिक्षक नियोजन में हुई गड़बड़ी की  किया शिकायत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिलाधिकारी अमित पांडेय द्वारा शनिवार को बड़हरिया प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण कर निकलने के बाद प्रखंड कार्यालय के गेट पर बड़हरिया प्रखंड नियोजन ईकाई में हुई गड़बड़ी को लेकर कुल 32 शिक्षक अभ्यर्थियों ने डीएम अमित कुमार पांडेय से शिकायत की।

शिक्षक अभ्यर्थियों ने कहा कि उनका नियोजन रोस्टर के अनुरुप मानकों के अनुसार हुआ था। लेकिन उन्हें अभी ज्वाइन नहीं कराया गया है। उनका कहना है कि 10 अगस्त को जीएम हाई स्कूल बड़हरिया में शिक्षकों का नियोजन प्रखंड के अधिकारियों की उपस्थिति में सारे मानकों को पूरा करते हुए किया गया था।

जिसमें 32 शिक्षकों का चयन किया गया था। उसके अगले दिन शिक्षकों को बताया गया कि रोस्टर में गड़बड़ी हो गई है और नियोजन संबंधित सूची आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड नहीं हो सकती है। उसके बाद से शिक्षक सभी जिम्मेदार अधिकारियों के दरवाजे को खटखटाया।

लेकिन समस्या का हल नहीं हो सका। आज प्रखंड कार्यालय के जाँच में आये डीएम अमित कुमार पांडेय से सभी शिक्षक संयुक्त रूप से शिकायत की। लेकिन डीएम की ओर से ठोस आश्वसन नहीं मिलने पर ये शिक्षक अभ्यर्थी नाराज हो गए। उन्होंने अपनी शिकायत लेकर सचिवालय पटना और मुख्यमंत्री जनता दरबार में अपनी फरियाद लेकर जाने की बात कहीं।

इस मौके पर शिक्षिका सपना सिंह ने कहा कि प्रशासन उनसे अवसर छीन रहा है। उन्होंने कहा कि यदि रोस्टर का पालन नहीं हुआ तो अधिकारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं की गयी? लेकिन शिक्षकों के नियोजन पर रोक लगा दी गई है।

इस अवसर पर शिक्षिका सपना सिंह, गरिमा कात्यानी,किरण कुमारी , विनीता कुमारी, जोती कुमारी व शिक्षक नीरज कुमार , सोनू मिश्रा , महफूज आलम, उज्जवल कुमार सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े

डीएम ने प्रखंड और अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

पहले लोग गैस के लिए कहते थे कैसे भी दे दो लेकिन अब एजेंसी वाला कहता है गैस ले लो:सांसद सिग्रीवाल

अनुभव के आधार पर वार्ड सचिवों का चयन के लिए बीडीओ को ज्ञापन सौंपा

मिशन परिवार विकास अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए अंतर्विभागीय बैठक

भगवानपुर में दो नर्तकियां कोरोना पॉजिटिव मिली, मचा हाहाकार

कोरोना टीका का सेकेंड डोज लेने वाले ग्यारह लोगों को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने पुरस्कृत किया

Leave a Reply

error: Content is protected !!