रौनक के लिए शिक्षक दिवस काल बन गया, संदिग्ध स्थिति में डूबने से हुई मौत
पचरूखी चीनी मिल के तगार में हुआ हादसा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के पचरूखी स्थित एक कोचिंग संस्थान के छात्र रौनक को शिक्षक दिवस के लिए केक खरीदने जाना काल बन गया। कोचिंग के छात्रों के साथ गये रौनक की पचरूखी चीनी मिल के तगार में संदिग्ध स्थिति में डूबने से मौत हो गयी।
बताया जाता है कि पचरूखी थाना क्षेत्र के सोना पिपर निवासी व डीआरडीए सीवान में कार्यरत कार्यपालक सहायक उपेंद्र महतो का एकलौता 14 वर्षीय पुत्र रौनक की संदिग्ध स्थिति में बुधवार की शाम पचरूखी चीनी मिल के तगार में डूबने से हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार रौनक अपने कोचिंग के छात्रों के साथ बुधवार की शाम तीन बजे पचरूखी बाजार में केक खरीदने गया। जहां दुकानदार एक घंटा बाद केके देने के लिए कहा । उसके बाद सभी छात्र पचरूखी के तरवारा रोड स्थित चीनी मिल के तगार के पास चले गये । जहां संदिग्ध स्थिति में रौनक तगार में डूब गया। साथ गये सभी बच्चें वहां से भाग कर अपने अपने घर चले गये। घटना के एक घंटा बाद एक लड़के ने रौनक के घर फोन कर उसके डूबने की सूचना दी। इसके बाद गांव के लोग मील के तगार में गये जहां पानी के अंदर से रौनक को निकाला। जहां से उसे डॉक्टर के पास ले गये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड लग गयी। घरवालों का रोने से पूरा माहौल गमगीन हो गया। पुलिस गुरूवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया । उसके पश्चातगांव में ही दाह संस्कार किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही रौनक के घर सामाजिक, राजनीतिक, प्रशासनिक अधिकारी सहित गणमान्य लोग पहुंच कर पीडित परिवार को सांत्वना दिये तथा ईश्वर से पीडि्त परिवार को इस दुख की घड़ी सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना किये।
यह भी पढ़े
डीडीसी ने बगौरा में मतदान केंद्र और विद्यालय का किया निरीक्षण
समाज को सकारात्मक दिशा शिक्षक ही दे सकता है
बिहार में परीक्षा की धांधली को लेकर हुए घोटाले में 25 साल बाद चार्जशीट दायर