सिधवलिया प्रखंड के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस मनाया गया
श्रीनारद मीडिया‚ रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया गोपालगंज ( बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस मनाया गया l
शिक्षक दिवस मनाने के दौरान डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्रो पर माल्यार्पण कर उनके पद चिन्हो पर चलने का संकल्प लिया गया l सिधवलिया प्रखंड के ब्राइट कोचिंग सेंटर, सक्सेस पॉइंट, एस. सी. पब्लिक स्कूल, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, सन राइज पब्लिक स्कूल, एम. के साइंस कोचिंग सेंटर, डॉ सी. वी. रमन पब्लिक स्कूल, आर. पी. पब्लिक स्कूल, सहित दर्जनों सरकारी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में भी डॉ सर्व पल्ली राधाकृष्णन तथा विद्यालयों के प्रधानो के समक्ष केक काट कर मिठाईया बाटी गयी l वही दर्जनों विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण, चित्रलेखन एवं खेल प्रतियोगिताए आयोजित हुईं l तथा उनके पद चिन्हो पर चलने का संकल्प लिया गया l
मौक़े पर शिक्षक रंजन, प्रदीप, विकास, रुपेश, धर्मेंद्र, चन्दन, जिउत, शिक्षक सत्येंद्र यादव, राजीव साह, श्याम, शिक्षक साबिर अली, मिथिलेश यादव, जगतलाल यादव, जीतेन्द्र यादव, नंदू सिंह, सहित छात्र /छात्राओं में अमित कुमार, कुलदीप सिंह, प्रीति,तरन्नु, शैलेश, पूजा, अंशु, इरफ़ान, संदीप, इत्यादि लोग शामिल थे l
यह भी पढ़े
विद्यार्थियों में अध्ययन के प्रति रुचि जागरुक करें-राष्ट्रपति जी.
क्या है निपाह वायरस, जिससे केरल में हुई है एक बच्चे की मौत?
अठारह दिनों से मृत बेटे का शव देखने के लिए 90 वर्षीय वृद्ध माता पिता की आंखे पथराई
‘खंडित भारत’ में देश का विभाजन का तार्किक अध्ययन.